एक लाख रुपये से अधिक की दवाईयों की धोखाधड़ी कर खुर्द बुर्द करने वाला आरोपी गिरफतार
The accused who fraudulently looted medicines worth more than Rs 1 lakh arrested

स्वयं को कंपाउंडर बता की धोखाधड़ी
चित्तौड़गढ़, भदेसर के डॉ गुप्ता का कंपाउंडर बता शहर के एक मेडिकल स्टोर से एक लाख रुपये से अधिक की दवाइयां खरीदने के नाम से ले जाकर धोखाधड़ी कर खुर्द बुर्द करने के आरोपी को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर के प्रतापनगर स्थित लक्ष्मी मेडिसेंटर से 25 जुलाई को सुरजपोल चितौडगढ निवासी लेखराज पुत्र रामचन्द्र मीणा स्वयं को भदेसर के डॉक्टर गुप्ता का कम्पाउण्डर बता, डॉक्टर गुप्ता के क्लिनिक पर प्रेक्टिस के लिये मेडीसीन की आवश्यकता होने से दवाईयां खरीदने के लिए नोट कराई। उसकी बातचीत से उसे दवाईयां की पुरी जानकारी होने से विश्वास कर 47,500/- रू व 68600/ रू. के दो पार्सल कुल 1,16,000/रुपयों की दवाईयां पैक कर दे दिया। जिन्हें आरोपी धोखे से लेकर जाने व दवाईयों को कहीं खुर्द बुर्द करने के मामले में सदर चित्तौड़गढ़ थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
मामले में एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्णसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में एएसआई नगजीराम व कानि. कुलदीपकृष्ण द्वारा आरोपी मीणों का मोहल्ला सुरजपोल थाना कोतवाली चितौडगढ निवासी 59 वर्षीय लेखराज पुत्र रामचन्द्र मीणा को गिरफतार किया गया है। जिससे खुर्द बुर्द की गई दवाईयों के सम्बन्ध में अनुसंधान एवं पुछताछ जारी है।
What's Your Reaction?






