भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड का बजट अटकाकर कार्य करने से रोका जा रहा है
राजस्थान में कांग्रेस सरकार एकदम पंगु हो गई है। प्रदेश की बिगड़ती स्थिती बेहद भयावह रूप ले चुकी है। इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। सम्पूर्ण प्रदेश में लूट, खसोट, चोरी, डकेती, हत्या, बलात्कार जेसी घटनाएं आम हो गई है। धार्मिक स्थानों की जमीन के पट्टे काटकर बेचे जा रहे है।
ग्राम पंचायत ओछड़ी में चार करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण
चित्तौड़गढ़ 6 अक्टुबर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार एकदम पंगु हो गई है। प्रदेश की बिगड़ती स्थिती बेहद भयावह रूप ले चुकी है। इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। सम्पूर्ण प्रदेश में लूट, खसोट, चोरी, डकेती, हत्या, बलात्कार जेसी घटनाएं आम हो गई है। धार्मिक स्थानों की जमीन के पट्टे काटकर बेचे जा रहे है। पंचायती राज में भारतीय जनता पार्टी के बने बोर्ड का बजट अटकाकर चुने प्रतिनिधियों को कार्य करने से रोका जा रहा है। प्रदेश की जनता ने भी राजस्थान में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत ओछड़ी में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित चार करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व विधायक आक्या का ग्राम ओछड़ी में ग्रामीणो व भाजपा कार्यकर्ताओ ने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विधायक आक्या ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षैत्र में 93 लाख की लागत से 92 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना व 399 परिवारो को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित किया गया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत ओछड़ी क्षैत्र के ग्राम ओछड़ी, लालजी का खेड़ा, बराड़ा, लक्ष्मीपुरा में डीएमएफटी मद से 91 लाख की लागत से पेयजल कार्य, 40 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 26 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 14 लाख की लागत से 3 सामुदायिक भवन निर्माण, 38 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्यो सहित कुल चार करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्टुलाल जाट तथा विशिष्ट अतिथि सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमेन सुशील शर्मा, सावा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण कुमावत, बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केंटिंग चेयरमेन प्रवीणसिंह राठौड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रतनलाल डांगी, सरपंच मुकेश गुर्जर, उपसरपंच मदनसिंह, मण्डल महामंत्री नरेश जाट, दशरथ मेनारिया व शक्तिकेंद्र संयोजक रणजीतसिंह थे।
इस अवसर पर किशन गुर्जर लालजी का खेड़ा, बुथ अध्यक्ष शिवशंकर मेनारिया, श्यामलाल ओड, भगवतीलाल शर्मा, नरेश रावत, भेरूलाल मेनारिया, रघुनाथसिंह, फतेहलाल कुमावत, किशन गुर्जर, राजमल शर्मा, दुष्यंतसिंह, मदन मेघवाल, रमेश गुर्जर, राजेन्द्रसिंह, राजु जाट, कैलाश लोधा, कालुलाल लोधा, राजेन्द्र लोधा, मानसिंह, अशोकसिंह, देवीलाल लोधा, दिनेश लोधा, विनोद गुर्जर, कैलाश गुर्जर, मनोज शर्मा, ख्यालीलाल लोधा, नारू लोध, ओमप्रकाश शर्मा, देवेन्द्रसिंह, गोविन्द जाट, कमल लोधा, प्रभु गुर्जर, किशन लोधा, प्रदीप वैष्णव सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
What's Your Reaction?