ठाकुर जी को चढ़ाई जाएगी चांदी की चरण पादुकाएं
ठाकुर जी को चढ़ाई जाएगी चांदी की चरण पादुकाएं

ठाकुर जी को भेंट की जाएगी चांदी की चरण पादुका, बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा
चित्तौड़गढ़ श्री चारभुजा महिला सत्संग मंडल, चित्तौड़गढ़ के महिला भक्तों द्वारा श्री चारभुजा जी "ठाकुर जी" को चांदी से निर्मित आकर्षक चरण पादुका भेंट की जाएगी।
सत्संग मंडल से जुड़ी सुलोचना कुमावत के अनुसार, नगर के कुमावत मौहल्ला, खाकल देव जी की गली, स्थित कुमावत समाज मंदिर श्री चारभुजा नाथ (ठाकुर जी) को मंडल की महिला भक्तों द्वारा सर्व हिंदू धर्म भक्तों के सामूहिक प्रयास से चांदी की चरण पादुका भव्य संगीतमय एवं भक्तिमय वातावरण में भेंट की जाएगी।
आयोजन के तहत आगामी 31 जुलाई, बुधवार को दोपहर 1 बजे छबीला हनुमान मंदिर परिसर से चरण पादुका का संगीतमय बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा सुभाष चौक, नेहरू बाजार, सदर बाजार होते हुए श्री चारभुजा मंदिर पहुंच संपन्न होगी। शोभायात्रा की समाप्ति पर सत्संग मंडल की महिला भक्तों द्वारा सत्संग का आयोजन किया जाएगा ,और ठाकुर जी को चांदी की चरण पादुका भेंट की जाएगी। सत्संग की समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शोभा यात्रा में महिला लहरिया और पुरुष सफेद पोशाक में शामिल होंगे।
What's Your Reaction?






