गर्भवती महिला रेखा कों टीम जीवनदाता ने दिया जीवनदान
चितौड़गढ़ टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ संस्था ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए एक ऐसी उम्मीद जो हर समय ज़रूरतमंद मरीज़ों जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रक्तदान से मरीज़ों को प्राणदान करने का कार्य करती हैं ।

चितौड़गढ़ टीम जीवनदाता चितौड़गढ़ संस्था ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए एक ऐसी उम्मीद जो हर समय ज़रूरतमंद मरीज़ों जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रक्तदान से मरीज़ों को प्राणदान करने का कार्य करती हैं ।
ज़िला महिला बाल चिकित्सालय में भर्ती गर्भवती महिला रेखा जाट निवासी जवानपुरा को अचानक से भारी ब्लीडिंग होने लग गई परिजन ब्लड बैंक पहुँचे तो गर्भवती का ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव निकला जो की ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था एबी नेगेटिव ग्रुप सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप है जो बहुत ही मुश्किल से मिलता है लेकिन इस समय गर्भवती का जीवन बचाने के लिए सिर्फ़ एक उम्मीद टीम जीवनदाता के संस्थापक अध्यक्ष धीरज धाकड़ से परिजनों ने संपर्क किया और परिजनों ने अपनी पीड़ा बताकर मदद की गुहार लगायी तुरंत धीरज धाकड़ ने ग्रुप से जुड़े एबी नेगेटिव ग्रुप के डोनर बापूनगर निवासी अखिलेश माली से संपर्क किया तो तुरंत अखिलेश सरस डेयरी से ड्यूटी छोड़कर मात्र 15 मिनट में ब्लड बैंक पहुँचे जहां अखिलेश ने अपने जीवन का 19 वी बार रक्तदान किया और जीवनदान दिया इसी के साथ चिकित्सकों ने एक यूनिट ब्लड की और आवश्यकता बतायी तो फिर टीम जीवनदाता के धीरज धाकड़ ने सक्रियता दिखाते हुए एबी नेगेटिव ग्रुप के डोनर पीपलवास निवासी सोनू जाट से संपर्क किया तो सोनू अपनी खेती का काम छोड़कर 30 मिनट में ब्लड बैंक पहुँचे उन्होंने भी अपना छठवी बार रक्तदान कर ज़िंदगी बचायीइस पूरे सेवा के सिलसिले को देख परिजन भावुक हो उठे और नम आखों से टीम जीवनदाता के सेवाकार्य के लिए आभार जताया ।परिजनों ने भी इस सेवाकार्य से प्रेरित होकर रक्तदान करने का संकल्प लिया इस अवसर पर टीम जीवनदाता के संस्थापक अध्यक्ष धीरज धाकड़, उपाध्यक्ष कैलाश लोहार ,योगिराज धाकड़,जगदीश जाट बानसेन,विनोद जाट,मनीष दारा, आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






