भीलवाड़ा / डांस का तड़का या यूँ कहें की भीलवाड़ा कि डांस प्रतिभाओं को मोका देने वाले मंच घूमर कला एवं शिक्षा संस्थान के बीसवें वार्षिक उत्सव (टशन) का आयोजन भीलवाड़ा के सूर्यमहल में मस्ती और धमाल के साथ किया गया । मंच के माध्यम से डांस की प्रतिभाओं को मोका मिला तो रैम्प पर नन्हे मुन्नो ने केटवॉक की । आयोजन की जानकारी साझा करते हुए कोरियोग्राफर विक्रांत अमरवाल ने बताया कि सूर्यमहल में आयोजित टशन में भीलवाड़ा की प्रतिभाओं ने डांस की एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी । वेस्टर्न , हिप हॉप , क्लासिकल और देशभक्ति गानों पर डांस ने दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर किया । रैंप पर जब नन्हे मुन्ने बच्चे उतरे तो सब ने ज़बरदस्त हूटिंग से बच्चों का उत्साहवर्धन किया । संस्थान विद्यार्थियों ने योग के आसनों की जोरदार प्रस्तुति दे कर दर्शको को खड़े हो कर ताली बजाने पे मजबूर कर दिया । आयोजन में साउंड और लाइट का बेहतरीन इफ़ेक्ट नज़र आया । रैंप वॉक जिसमें, मिस भीलवाड़ा प्रथम विजेता मूमल चौधरी , द्वितीय विजेता महिमा टाइटस , तृतीय विजेता दीक्षा शर्मा रही | मिस्टर भीलवाड़ा प्रथम विजेता ललित चौधरी , द्वितीय विजेता मनोज शर्मा, तृतीय विजेता घनश्याम रेगर रहे | मिसिज भीलवाड़ा प्रथम विजेता प्रियंका सेन , द्वितीय विजेता पूजा सिंघावत , तृतीय विजेता प्रियंका वैष्णव रही | प्रिंस भीलवाड़ा हर्षित शर्मा , प्रिंसेस भीलवाड़ा ध्रुविता मेवाड़ा, क्यूट बेबी भीलवाड़ा रानी शर्मा, मास्टर भीलवाड़ा यश्मीत नरवाले, स्वीट बेबी रिधान सिंह और आराध्य बेरागी ने खिताब जीता | उदयपुर से निर्णायक के रूप में आर प्रोडक्शन हाउस के रिद्धम पंवार आये | कार्यक्रम के सफल आयोजन में अक्षत जैन, अंशिका जैन, मनीष वैष्णव, मनोज शर्मा, जतिन भारद्वाज, मुकेश जैन , अदिति शर्मा, दीपक लोढ़ा, अनिल सामरिया, आदि का सहयोग रहा | संस्थान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश अमरवाल ओर सचिव वनिता अमरवाल ने अगले साल फिर इसी तरह से मिलने का वादा किया एवं और ओर बड़े स्तर पे इस कार्यक्रम के आयोजन का वादा किया ।