महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र द्वारा स्वेटर वितरण
Sweater distribution by Mahavir International Deshna Veera Center
चित्तौड़गढ़ ठंड से बचाव के लिए महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र ने महात्मा गांधी राजकीय उच्च विद्यालय सैथी चित्तौड़गढ़ में 65 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए।
चेयरपर्सन वीरा सुनीता सिसोदिया ने बताया कि स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। सचिव वीरा विनीता जैन ने बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
संस्था प्रधान गीता जी शर्मा ने देशना केंद्र के प्रति आभार व्यक्त किया। स्टाफ सदस्य गीता जी व्यास ,दिलीप जी खत्री ,मोनिका जी व्यास, मीनू जी शर्मा एवं मनीष जी शर्मा उपस्थित थे । इस अवसर पर वीरा स्वाति छाजेड़ , वीरा प्रिया दोषी, वीरा कल्पना मेहता वीरा आशा पोखरना वीरा रीना बाफना, वीरा रश्मि दर्डा, वीरा जयश्री कुदाल, वीरा आशा नंदावत एवं वीरा तारा सहलोत उपस्थित थे।
What's Your Reaction?