पुलिस अधीक्षक ने किया डूंगला थाने का निरीक्षण
Superintendent of Police inspected Dungla police station
रिकॉर्ड संधारण व साफ सफाई नियमित रखने के दिये आवश्यक निर्देश
चित्तौड़गढ़। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने गुरुवार को बड़ीसादड़ी वृत्त के डूंगला थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड का आवश्यक रख रखाव और साफ सफाई को नियमित रखने के निर्देश दिए। थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी भी ली।
पुलिस अधीक्षक के डूंगला थाने पर पहुंचने पर डीएसपी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया व थानाधिकारी डूंगला देवेन्द्र सिंह की मौजूदगी में डूंगला थाने की विभिन्न शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के कंप्यूटर कक्ष, एच्एम कार्यालय, मालखाना, हवालात का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण की सराहना की। थाने के मेस, बेरिक, जवानों के विश्राम स्थल व कार्यालय कक्षों की साफ सफाई नियमित रखने व थाने के समस्त रिकॉर्ड का सही संधारण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। मालखाना में कई वर्षों से जब्त पड़े वाहनों की भी जानकारी ली। जवानों को स्वस्थ रहने के साथ साथ पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी। थाने के मुख्य द्वार पर बने स्वागत कक्ष में बैठे पुलिसकर्मी से वार्ता की। थाने में आने वाले सभी परिवादियों से शालीनता से उनकी समस्या सुनकर उनका उचित समाधान करने की बात कही।
What's Your Reaction?