श्री श्याम संकीर्तन 14 को
चित्तौडगढ शहर के मीठाराम जी का खेडा में शनिवार 14 अक्टूबर की शाम को श्री शम संकीर्तन का आयोजन होगा,

चित्तौडगढ शहर के मीठाराम जी का खेडा में शनिवार 14 अक्टूबर की शाम को श्री शम संकीर्तन का आयोजन होगा, आयोजक राजनारायण शर्मा ने बताया कि उनके पिता ओम प्रकाश शर्मा के पुण्यतिथि पर आयोजित इस भजन संध्या में भजन गायक संजय बंसल, दिनेश हेडा, मंदसौर से माया चैहान, रतलाम से जीतू धौरा, एवं निकुंभ के महेश टांक भजनों का रस बिखेंगे, यह आयोजन शाम साढे सात बजे मीठाराम जी का खेडा में आयोजित होगा
What's Your Reaction?






