गायक कलाकारों ने बांधा समां, श्याम बाबा के जयकारों के साथ गरबा रास में उमडे़ श्याम प्रेमी
चित्तौड़गढ़ आस्था मित्र मण्डल चन्देरिया द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय श्री श्याम सुर संगम कार्यक्रम के तहत ‘‘श्याम गरबा रास एवं श्याम मेहंदी’’ का आयोजन एवं लाइव बैंड के साथ लाईव गरबा का आयोजन सिद्धी विनायक वाटिका चन्देरिया में आयोजित किया गया जिसमें श्याम प्रेमीयों ने जमकर गरबा रास किया।
श्याम गरबा रास एवं श्याम मेंहदी आयोजन
चित्तौड़गढ़ आस्था मित्र मण्डल चन्देरिया द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय श्री श्याम सुर संगम कार्यक्रम के तहत ‘‘श्याम गरबा रास एवं श्याम मेहंदी’’ का आयोजन एवं लाइव बैंड के साथ लाईव गरबा का आयोजन सिद्धी विनायक वाटिका चन्देरिया में आयोजित किया गया जिसमें श्याम प्रेमीयों ने जमकर गरबा रास किया।
कार्यक्रम संयोजक अशोक भण्डारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम हेतु श्री जित्तू धोरा रतलाम एवं मीनाक्षी प्रकाश भाई महंतो नवसारी गुजरात को लाइव बैंड पर गरबा गायन हेतु आंमत्रित किया गया था। गरबा रास प्रतियोगिता दो चरणों में रखी गई जिसमें प्रथम चरण में छः टीमों रूमझूम गरबा गु्रप, विक्की डांस गु्रप, मातृशक्ति ग्रुप, श्याम गरबा गु्रप, राधे-राधे गरबा ग्रुप, मां भवानी ग्रुप ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त द्वितीय चरण में गायक कलाकरों के लाइव गरबा गायन के दौरान उपस्थित सभी श्याम भक्तों द्वारा गरबा रास किया गया जिसके लिये बेस्ट युगल, बेस्ट डांडिया, बेस्ट ड्रेस हेतु नकद पुरूस्कार रखे गये थे। प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मण्डल में रश्मि सक्सेना, मीनाक्षी मंहतो, प्रकाश भाई महंतो को नामित किया गया।
बेस्ट गरबा रास पुरूष अभिषेक भंडारी, महिला रजनी पालीवाल, बालिका इशिता काबरा रही। बेस्ट ड्रेस-अप पुरूष विरेन्द्र सिंह, महिला लक्ष्मी उपाध्याय, बालिका हिमांशी बाबेल रही। बेस्ट युगल सपना एवं महावीर विजेता रहे जिन्हे 1100 एवं 500 रूपये नकद पुरूस्कार दिये गये।
गरबा रास प्रतियोगिता में रूमझूम गरबा गु्रप विजेता रहा जिन्हे 5100 रूपये, द्वितीय स्थान विक्की डांस ग्रुप जिन्हे 3100 रूपये एवं तृतीय स्थान मातृशक्ति ग्रुप जिन्हे 2100 रूपये का नकद पुरूस्कार आस्था मित्र मण्डल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था सरोज शर्मा के निर्देशन में एवं कार्यक्रम संचालन विनोद प्रजापत द्वारा किया गया फोटोग्राफ्स शूट स्माईल डिजीटल स्टूडियो, चित्तौडगढ द्वारा किया गया।
बेस्ट वन बनी कुंजल प्रजापत, राम-कृष्ण यात्रा पैकेज की बनी विजेता
यात्रा जंक्शन द्वारा आयोजित अयोध्या नगरी एवं विभिन्न धार्मिक स्थानों की 07 दिवसीय राम-कृष्ण यात्रा हेतु बेस्ट-वन विजेता के लिये निशुल्क यात्रा का पैकेज रखा गया था। सभी छः प्रतिभागी टीमों के लगभग 70 प्रतिभागियों में से बेस्ट वन का चयन लाइव गरबा गायन पर गरबा रास प्रस्तुति से किया गया जिसमें कुंजल प्रजापत विजेता रहीं जिन्हे निशुल्क राम-कृष्ण यात्रा को पैकेज यात्रा जंक्शन द्वारा दिया गया।
What's Your Reaction?