श्री काला बावजी देव स्थल पर नागपंचमी महोत्सव प्रकृति की सेवा के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Shri Kala Ji Bavji) Nag Panchami Mahotsav was celebrated with devotion and gaiety with service to nature at the Dev Sthal, crowd of devotees gathered
चित्तौड़गढ़। बोजुन्दा पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट स्थित श्री कालभैरव (श्री काला जी बावजी) देव स्थल पर नागपंचमी महोत्सव श्रद्धा, उत्साह और उल्हास पूर्वक मनाया गया। प्रकृति की सेवा के आह्वान के साथ पौधारोपण किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर आशीर्वाद लिया। नागपंचमी पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में अभिषेक किया व प्रशाद वितरण किया गया। इस मौके पर पूजनीय व औषधीय व फलदार पौधों का रोपण भी किया गया।
यह जानकारी देते हुए पुजारी बाबूलाल जी जटिया सतखंडा ने बताया कि नागपंचमी महोत्सव हर वर्ष की भांति श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। पर्व पर पीपल, नीम, बरगद, आशापालव, माल श्री सहित विभिन्न फलदार व औषधिय पौधारोपण करके प्रकृति की सेवा का आव्हान भी किया गया।
बोजुन्दा में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अति प्राचीन श्री काल भैरव ( श्री काला बावजी) मंदिर अति प्राचीन और चमत्कारिक देवस्थल है। यहां प्रत्येक शनिवार को बावजी की गादी लगती है।
उल्लेखनीय है कि अति प्राचीन इस धर्म स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का वर्ष भर आवागमन रहता है। नाग पंचमी पर्व पर श्री शेषाअवतार का अभिषेक व पूजा अर्चना के साथ ही प्रकृति की सेवा और जनकल्याण संबंधी आयोजन किए जाते हैं।
मान्यता है कि यहां श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है, और दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों से मुक्ति भी मिलती है।
यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के आसपास ही नहीं, बल्कि राजस्थान सहित मुंबई, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों से यहां श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना की पूर्ति पर धन्य होते हैं।
What's Your Reaction?