बिड़ला धर्मशाला में श्री दैवीय भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ
Shri Divine Bhagwat Katha Mahotsav inaugurated in Birla Dharamshala
चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ में दैवीय भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ 108 कलश के साथ शोभा यात्रा श्री बाण माताजी मंदिर स्थल से चारभूजा मन्दिर होते हुए बिरला धर्मशाला कथा स्थल पर पहुंची। 9 दिवसीय कथा का समय दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक है ।
चुण्डा स्मृति संस्थान के उपाध्यक्ष कान सिंह सुवावा ने बताया कि श्री दैवीय भागवत कथा महोत्सव का वाचन श्री लाल जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा वाचक गौ प्रेमानंद श्री लाल जी महाराज ने कथा वाचन करते हुए कहा कि चरित्र श्रवण करने से हमारे भीतर की शक्ति जागृत होती है ।देवी सर्व सिद्धि प्रदान करने वाली है। देवी शक्ति का रूप है ।शक्ति से ही समस्त जगत निरंतर चल रहा है । शक्ति के बिना जगत जड़वत हो जाएगा ।यहां वीरों व वीरांगनाओं के त्याग, बलिदान एवं शौर्य की गाथा समस्त विश्व में गाई जाती है। इसी परम पावन तीर्थ भूमि में हुए साके व जौहर में वीरांगनाओं का आत्म कल्याण नहीं हो सका उनके निमित यह शक्ति दैवीय कथा का आयोजन चित्तौड़ दुर्ग पर रखा गया है ।यह गुप्त नवरात्रि में परम सिद्धि प्रदान करने वाला है। चित्तौड़गढ़ किले पर विचरण करने वाली समस्त दिव्य आत्माओं को शांति और मुक्ति प्रदान करने वाली है ।
श्री देवी भागवत जी का पुजन कुं.सुरेन्द्र सिंह तथा जौहर समिति संस्थान महिला उपाध्यक्षा निर्मला कंवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जौहर स्मृति संस्थान पूर्व संयुक्त मंत्री कान सिंह जी सुवावा, बाण माता मंदिर के पुजारी मुकेश कुमार पालीवाल, राजेश कुमार पालीवाल,राजनोबल संस्थान सत्यपाल सिंह थाणा, शंकर सिंह कोटड़ी, कल्याणमल कुमावत, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संभाग अध्यक्ष लाल सिंह अमराणा, मेवाड़ क्षत्रिय सेना के महामंत्री राजेंद्र सिंह खेड़िया, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल रणधीर सिंह बस्सी, सारंगदेवोत फाउंडेशन के देवेन्द्र सिंह सारंगदेवोत, श्री चुण्डा स्मृति संस्थान से दिग्विजय सिंह जी दौलतगढ़, राष्ट्रीय स्वयं सेवक से अनिरूद्ध सिंह जी भाटी,शान्ति लाल जी पालीवाल, क्षत्रिय सेवा संस्थान सेंती के अध्यक्ष बलबीर सिंह जी बाबरा, नरेन्द्र सिंह जी शक्तावत नाहरगढ़ तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?