शतायुपार राम प्यारी देवी का निधन
चित्तौड़गढ़ उपखंड के देवरी ग्राम पंचायत अंतर्गत जितावल स्थित मंगलम फार्म निवासी जीवन के एक सौ सात वर्ष के बसन्त देख चुकी राम प्यारी देवी का शनिवार रात्रि को अस्वस्थथा के कारण निधन होने से वे सदैव के लिए राम की प्यारी हो गई।
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ उपखंड के देवरी ग्राम पंचायत अंतर्गत जितावल स्थित मंगलम फार्म निवासी जीवन के एक सौ सात वर्ष के बसन्त देख चुकी राम प्यारी देवी का शनिवार रात्रि को अस्वस्थथा के कारण निधन होने से वे सदैव के लिए राम की प्यारी हो गई। मूलतः चाकसू जयपुर निवासी अजमेर मुंसिफ कोर्ट में रीडर के पद से सेवानिवृत्त स्वर्गीय रामनिवास शर्मा की धर्मपत्नी राम प्यारी देवी जिसको परिवारजन "बा" के नाम से पुकारते रहे, वे गत चालीस वर्षों से शतायुपार की राज्य सरकार से पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर अंतिम समय तक स्वभाव से सरल, हंसमुख व मृदुभाषी रहते हुए ईश्वर भक्ति में लीन रह चारों पुत्रों ,पौत्र व प्रपौत्र सहित हरे भरे परिवार को सुसंस्कार ,आशीर्वाद व मार्ग दर्शन प्रदान करती रही। यही नहीं शतायुपार स्वर्गीया राम प्यारी देवी को जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़, समाज कल्याण विभाग एवं निर्वाचन विभाग भारत सरकार द्वारा विगत वर्षों में सम्मानित भी किया गया। रविवार को जितावल निवास स्थित "मंगलम फार्म" के पास मोक्षधाम पर उनकी पार्थिव देह को उनके पुत्रो व परिवार जनों में ज्येष्ठ पुत्र भंवर लाल ज्ञानी, स्वर्गीय पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी चाकसू जयपुर के पुत्र व पौत्र , पैंशनर्स समाज चित्तौड़गढ़ के जिला मंत्री गिरिराज प्रसाद शर्मा व श्याम सुंदर शर्मा के पुत्र व पौत्र सहित प्रपौत्र अथर्व ज्ञानी ने मुखाग्नि दे अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर जिला पेंशनर्स समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैरूशंकर शर्मा, कार्यालय मंत्री मनोहर लाल सोनी, कोषाध्यक्ष यशवंत दशोरा, आई टी सेल के प्रभारी रमेश चंद्र दशोरा,संगठन मंत्री सोहन लाल पाण्डिया, संगठन मंत्री लक्ष्मीलाल सोनी व प्रदीप दीक्षित के साथ ही पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षाविद भंवर सिंह सिसौदिया व त्रिलोकी नाथ व्यास सहित परिवारजनों ने दिवंगत राम प्यारी देवी"बा" को श्रद्धांजलि दी
What's Your Reaction?