शक्ति वंदन अभियान महिला शक्ति से संपर्क का अद्वितीय अवसर- मीणा
भारतीय जनता पार्टी के फरवरी माह में चलने वाले शक्ति वंदन अभियान स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ की महिला सदस्यों से संपर्क के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन चित्तौड़गढ़ जिला कार्यालय पर रविवार को हुआ। कार्यालय कार्यशाला के मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिठू लाल जाट ने की। जिला प्रभारी हेमंत लाम्बा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
भाजपा की जिला स्तरीय शक्ति वंदन कार्यशाला संपन्न
चित्तौड़गढ़ , शक्ति वंदन अभियान पूरे देश में मातृशक्ति से संपर्क करने का भाजपा का अद्वितीय अभियान है इसके माध्यम से देश की आधी आबादी से पार्टी के कार्यकर्ता संपर्क कर उनको मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे और आने वाले समय में महिलाएं अधिक से अधिक आत्मनिर्भर बने इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने चित्तौड़गढ़ में भाजपा जिला पर कार्यालय प्रायोजित जिला स्तरीय शक्ति वंदन कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में कही ।
भारतीय जनता पार्टी के फरवरी माह में चलने वाले शक्ति वंदन अभियान स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ की महिला सदस्यों से संपर्क के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन चित्तौड़गढ़ जिला कार्यालय पर रविवार को हुआ। कार्यालय कार्यशाला के मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिठू लाल जाट ने की। जिला प्रभारी हेमंत लाम्बा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री मीणा ने कहा कि भाजपा देश में की आधी आबादी से संपर्क करने के लिए विशेष अभियान चला रही है और एक करोड़ स्वयं सहायता समूह जो कि पूरे देश में संचालित है उनके माध्यम से लगभग 25 करोड़ महिलाओं से संपर्क करेगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट में स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि पार्टी में इस प्रकार के अभियान उन लोगों से संपर्क करने का माध्यम है जिन्होंने धरातल पर सहकारिता, सामूहिकता और सामाजिक समरसता का काम किया है। महिला समूह आत्मनिर्भर भारत की कल्पना का महत्वपूर्ण अंग है और मोदी सरकार इन समूह को आगे बढ़ने का काम कर रही है।
भाजपा जिला प्रभारी हेमंत लाम्बा ने इस अवसर पर कहा कि शक्ति वंदन अभियान बूथ स्तर तक महिलाओ से जुडने का अवसर है । समूह की सक्रियता और सरकार की योजना निश्चित रूप से देश को प्रगति पर ले जायेगी।
भाजपा जिला महामंत्री एवं शक्ति वंदन अभियान जिला प्रभारी रघु शर्मा ने शक्ति वंदन कार्यशाला की पीपीटी का विस्तृत ब्यौरा राजीविका की संरचना को समझते हुए भाजपा इस अभियान में नीचे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से विशेष संपर्क अभियान चलाएगी इसके साथ ही एनजीओ में काम करने वाली मातृशक्ति से भी संपर्क किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर उन मातृशक्ति का जो स्वयं सहायता समूह संचालित करती है अभिनंदन भी किया जाएगा और जिले में ऐसे स्वयं सहायता समूह को जो की सरकारी लाभ से वंचित है उन्हें जोड़ने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष कार्यालय संयोजक श्रवण सिंह राव ने स्वयं सहायता समूह के गठन की औपचारिक विधि की जानकारी देते हुए कहा कि यह समूह सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ आर्थिक पक्ष को भी मजबूत करते हैं और पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को ऐसे सामाजिक स्वयं सहायता समूह को गठन करने एवं उन्हें सक्रिय करने में भागीदारी निभानी चाहिए ।महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वीणा दशोरा ने प्रारंभ में इस कार्याशारा की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि इस अभियान में मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका है और मातृशक्ति को पार्टी से जोड़ने के लिए महिला मोर्चा इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएगा । इस अवसर पर अभियान कीषजिला टीम की सदस्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, जिला मंत्री संजू लड्ढा, जिला कोषाध्यक्ष हरि ईनाणी भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम के शुरुआत में दीप प्रज्जवलन, वंदे मातरम एवं अंत में राष्ट्रगान की परंपरा को निभाया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चौबे, सत्यनारायण कुमावत, राजमल सुखवाल, राजकुमार सुखवाल, गोपाल सिंह राजोरा, ज्योतिष पुरोहित, भवानीराम जाट, शंकर लाल कुमावत ,दिलीप अग्रवाल, सुनील जैन, सागर पुरोहित, जुगल धाकड़, अशोक जाट, सुनील मेनारिया ,मांगीलाल जणवा, भैरूलाल जाट, किशन सिंह विनायका रमेश शर्मा, रतन अहीर, जिनेंद्र कोठारी ,शंभूलाल जाट, विजय सिंह नपानिया, सिंपल वैष्णव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती शर्मा, विमला शर्मा, उर्मिला कुंवर,कुसुम जायसवाल, रोशनी अहीर,रानी सिरोया, विदूषी बिल्लू , भारती वैष्णव, विद्या अग्रवाल, पिंकी सोमानी, अनिता जायसवाल, कृष्णा कुमावत, मंजू वैष्णव, प्रेमलता गोस्वामी, कृष्णा जाट साड़ास, मधु पलोड, सुनीता भदादा, मंजू पितलिया, गायत्री राव,इंद्रा सुखवाल,गायत्री जोशी,नेहा सोनी भदेसर, सुष्मिता गोस्वामी, सहित मंडल महामंत्री, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष एवं इस अभियान से जुड़े हुए मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?