दिल्ली में सक्सेना ‘रामधारी सिंह दिनकर हिंदी सेवा सम्मान ‘ से हुए सम्मानित
दिल्ली में अनिल सक्सेना ‘रामधारी सिंह दिनकर हिंदी सेवा सम्मान -2023‘ से हुए सम्मानित
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने किया सम्मान
जयपुर । सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वी जयंती के अवसर पर गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 2023‘ में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना को राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में महती भूमिका के लिए ‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिन्दी सेवा सम्मान‘ से सम्मानित किया ।
विश्व हिन्दी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. विपिन कुमार ने बताया कि राजस्थान में भारतीय साहित्य के उच्च मानदंड स्थापित करने, मिशन पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक उन्नयन के लिए पिछले 12 सालों से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारिता-साहित्यिक कार्यक्रम कराने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना को 2023-24 के लिए ‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिंदी सेवा सम्मान‘ से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य , फिजी के राजदूत , जम्मू कश्मीर की सचिव आईएएस रश्मि सिंह , ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी नागालैंड के कुलपति प्रियरंजन त्रिवेदी, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पोते अरविन्द कुमार सिंह, इंद्रेश कुमार मंचासीन थे।
What's Your Reaction?