भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद माथुर पहुंचेंगे
निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर तहसील के नरबदिया ग्राम स्थित श्री अनगढ़ बावजी में चल रहे सर्वसमाज चातुर्मास का समापन 27 सितम्बर बुधवार को होगा।
उक्त जानकारी देते हुए सर्वसमाज चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रतन गाडरी ने बताया कि सूरजकुंड के गुरुदेव अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में अनगढ़ बावजी में सर्वसमाज चातुर्मास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों भक्तगण प्रतिदिन आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे हैं।
पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि अनगढ़ बावजी में चल रहे सर्वसमाज चातुर्मास का 27 सितम्बर, बुधवार को समापन होने जा रहा हर। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन व चुनाव प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद, राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर संतों से आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।
भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद बारेगामा ने बताया कि बुधवार को आयोजित समापन समारोह में केंद्रीय भाजपा नेता माथुर दोपहर 2 बजे अनगढ़ बावजी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि माथुर दोपहर 12 बजे डबोक एयरपोर्ट से रवना होकर दोपहर 2 बजे अनगढ़ जी पहुंचेंगे, यहां दोपहर 3.30 बजे तक रुक कर गुरुदेव अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके उपरांत सायं 4 बजे मेमेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी पहुंचकर श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने के पश्चात पुनः डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी भी इस दौरान अनगढ़ बावजी उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट ने जिले समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चातुर्मास समापन समारोह के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।