सम्मेद शिखर जी स्पेशल ट्रेन यात्रियों का किया स्वागत
चित्तौड़गढ़ जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन उदयपुर द्वारा संयोजित 160 जैन यात्रियों की 12 दिवसीय पंचतीर्थ सम्मेद शिखरजी धार्मिक यात्रा की स्पेशल ट्रेन रविवार को उदयपुर से चंदेरिया रेलवे स्टेशन पहुंची । उदयपुर से सम्मेद शिखर जी ,अयोध्या,काशी विश्वनाथ,हस्तिनापुर की इस धार्मिक यात्रा को रविवार दोपहर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सम्मेद शिखर जी स्पेशल ट्रेन यात्रियों का किया स्वागत
चित्तौड़गढ़ जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन उदयपुर द्वारा संयोजित 160 जैन यात्रियों की 12 दिवसीय पंचतीर्थ सम्मेद शिखरजी धार्मिक यात्रा की स्पेशल ट्रेन रविवार को उदयपुर से चंदेरिया रेलवे स्टेशन पहुंची । उदयपुर से सम्मेद शिखर जी ,अयोध्या,काशी विश्वनाथ,हस्तिनापुर की इस धार्मिक यात्रा को रविवार दोपहर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके चंदेरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ और जैन सोश्यल ग्रुप चित्तौड़गढ़ द्वारा यात्रा संयोजक अनिल नाहर ,मनमोहन लाल सिंघवी,दिलीप सुराना एवम यात्रियों का उपरना ओढ़ा कर आत्मीय स्वागत किया गया। श्री महावीर जैन मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दोशी,जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष रोशन लोढ़ा,सांवरमल बोलिया,राजेंद्र बाबेल,रमेश नागोरी,विपिन नाहर,सुधीर जैन,अशोक लोढ़ा,प्रवीण जैन,पारस जैन ,मुकेश चिपड़,सुनील बोहरा,राजेश विरानी,बलवंत बाघमार,मुकेश महात्मा,ऋषभ मेहता,राकेश बाघमार,ललित बोहरा, विनोद कांठेड़,पंकज बाघमार, संजय लोढ़ा सहित जैन समाज के गणमान्य लोगों ने स्वागत अभिनंदन कर यात्रा की सफलता की कामना की ।
What's Your Reaction?