3 महीने में सामरिया का तबादला अग्रवाल होंगे चित्तौड़गढ़ के नए कलेक्टर
3 महीने में सामरिया का तबादला अग्रवाल होंगे चित्तौड़गढ़ के नए कलेक्टर
20 आईएएस अधिकारियों के सवाल 3 महीने में बदला चित्तौड़गढ़ कलेक्टर अग्रवाल होंगे चित्तौड़गढ़ के नए कलेक्टर
चित्तौड़गढ़ राज्य सरकार ने सोमवार देर रात 20 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है जिसमें 3 महीने में ही चित्तौड़गढ़ के कलेक्टर पीयूष सामने का तबादला अजमेर राजस्व विभाग के महानिदेशक पद पर किया गया है वहीं जयपुर में पंचायती राज में कार्यरत गौरव अग्रवाल को चित्तौड़गढ़ जिले की कमान दी गई है सरकार की जारी सूची में कृष्ण कुणाल को शासन सचिव अलसो के विभाग आरूषी मलिक को संभागीय आयुक्त जयपुर विश्व मोहन शर्मा को जिला कलेक्टर केकड़ी कन्हैयालाल स्वामी को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज विभाग संदेश नायक को प्रबंध निदेशक राजपेट जयपुर केकड़ी कलेक्टर खजान सिंह को सदस्य राजस्थान कर बोर्ड अजमेर गौरव अग्रवाल को जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ चिन्मय गोपाल को प्रबंध निदेशक ग्रामीण कृषि क्षेत्र विकास अधिकरण हनुमान माल ढाका को जिला कलेक्टर खैरथल वासुदेव पालावत को आयुक्त नगर निगम उदयपुर बचनेश कुमार को जिला कलेक्टर झुन्झनू कुशल यादव को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग ओम प्रकाश बेरवा को जिला कलेक्टर टोंक डॉ मंजू को अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर मोहम्मद जुनैद को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर के पद पर लगाया गया है वही तीन आईएएस अधिकारी पूनम को शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग जयपुर रश्मि गुप्ता को एक महिला अधिकारी का विभाग एवं पंचायती राज जयपुर ताराचंद मीना को निदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है
What's Your Reaction?