इनके हौसले को सलाम जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी की 3700 किलोमीटर साइकिल यात्रा पर निकली दो मासूम
चित्तौड़गढ़ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी की 3700 किलोमीटर साइकिल यात्रा के लिए निकली दो मासूम बच्चियों सहित पांच व्यक्तियों का दल मंगलवार सायं चित्तौड़गढ़ पहुंचा।
चित्तौड़गढ़ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी की 3700 किलोमीटर साइकिल यात्रा के लिए निकली दो मासूम बच्चियों सहित पांच व्यक्तियों का दल मंगलवार सायं चित्तौड़गढ़ पहुंचा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वह पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर सीआईएसफ कांस्टेबल रमेश चौधरी निवासी लाल चौक श्रीनगर के नेतृत्व में जम्मू के कठुआ से निकले साइकिल दल मैं रमेश चौधरी की पुत्री 9 वर्षीय रक्षिता चौधरी उसकी एक सहेली 8 वर्षीय सान्वी पुंडीर पिता महावीर सिंह जयपुर के साइकिल लिस्ट शक्ति दान चारण और प्रदीप कुमार निवासी चरखी दादरी शामिल है। पांच साइकिल यात्रियों का यह दल 3700 किलोमीटर की यात्रा के लिए जम्मू से 30 सितंबर को निकाला यहां से वह पंजाब, दिल्ली, हरियाणा होते हुए मंगलवार शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचा यहां रमेश चौधरी के परिचित पुलिस कांस्टेबल राजेश कुमार ,बिरला सीमेंट में कार्यरत अंतूराम शर्मा ने उनका स्वागत किया बुधवार को यह दल चित्तौड़गढ़ दुर्ग के भ्रमण को पहुंचा जहां से लौटने पर शाम को कलेक्ट्रेट चौराहा पर चितौड़ी आइटम महोत्सव समिति के अमन गॉड ,शुभम सेन ,मयंक गॉड ,युगल सोनी ,विपिन सालवी ,देव गुर्जर आदि द्वारा ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया। रमेश चौधरी ने बताया कि उनका दल रोजाना 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करता है अभी तक 1500 किलोमीटर की दूरी तय हो चुकी , उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए अभी तक करीब 5 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। चौधरी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान ही उन्होंने हाईवे पर करीब 1000 पौधे लगाए हैं।
साभार सत्यनाराण कुमावत
What's Your Reaction?