संगीत में रुक्मणी कथा व भजन संध्या 27 से
Rukmani story and bhajan in music from evening 27
दो दिवसीय संगीतमय रुकमणी मंगल कथा और भजन संध्या 27 से
चित्तौड़गढ़ नानी बाई का मायरा महीला मण्डल, चंदेरिया की ओर से उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में स्थित सर्वोदय साधना संघ मंदिर परिसर में आज से दो दिवसीय रुकमणी मंगल कथा होने जा रही है। कथा का वाचन श्री जी ऋतु वशिष्ठ दिल्ली के द्वारा किया जायेगा। सहआयोजक आस्था मित्र मण्डल ओर श्याम रस महोत्सव समिति के संयोजक अशोक भंडारी ने बताया की रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक दो दिवसीय कथा में भगवान कृष्ण के बाल्यकाल से लेकर उनका रुकमणी से विवाह का प्रसंग होगा।28 जुलाई को कथा के समापन के पश्चात इन्दौर के प्रसिद्ध भाव भजन गायक भरत जी शर्मा के भजनों की प्रस्तुति होगी। कथा को लेकर चित्तौड़गढ़ और चंदेरिया के भक्तों में काफ़ी उत्साह है
What's Your Reaction?