सांवरा के भंडार में निकले सवा पांच करोड
चित्तौडगढ जिले के कृष्णधाम सांवलिया सेठ के भंडार शुक्रवार को खोला गया जिसमें पहले दिन की गणना में करीब 5 करोड 25 लाख 25 हजार रुपए की गणना की गई, शेष गणना 15 अक्टूबर को की जाएगी
चित्तौडगढ जिले के कृष्णधाम सांवलिया सेठ के भंडार शुक्रवार को खोला गया जिसमें पहले दिन की गणना में करीब 5 करोड 25 लाख 25 हजार रुपए की गणना की गई, शेष गणना 15 अक्टूबर को की जाएगी, गणना के दौरान मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, भेरूलाल सोनी, श्री लाल पाटीदार, अशोक शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, सम्प्रदा अधिकारी कालू लाल तेली एवं बेंक कर्मचारी और मन्दिर मण्डल कर्मचारी उपस्थित थे
What's Your Reaction?