डकैती का 36 घंटे में पर्दाफाश
Robbery busted in 36 hours

प्री वेडिंग शुटिंग करवाने के नाम पर की करीब पांच लाख रुपये कीमत के उपकरणों की डकैती
6 आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, वेडिंग शुटिंग करवाने के नाम पर कैमरे व शुटिंग के अन्य उपकरणों करीब पांच लाख रुपये कीमत की डकैती की घटना का 36 घण्टे में पर्दाफाश करते हुए कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने घटना में शामिल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को बापर्दा रखा गया है, जिनसे घटना के माल व अन्य साथी आरोपियों के बारे मे गहनता से पुछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श राजन दुष्यंत ने बताया कि शुक्रवार को आकोला थाना बडलिया भीलवाडा निवासी हर्षित पुत्र मुकेश कुमार श्रोत्रिय अपने एक साथी विक्रम सिंह के साथ एक अज्ञात व्यक्ति के आर्डर पर प्री वेडिंग फोटो शूट का सामान लेकर चन्देरिया पहुँचे जहाँ से एक व्यक्ति उन्हें मोटर साईकिल पर बिठाकर चितौड़ ऐराल पुलिया के पास ले गया जहां पर पहले से दो लड़के पैदल व तीन लड़के बाईक पर आए। जहां सभी ने मिलकर उनके साथ धक्का मुक्की व मारपीट कर फोटोग्राफी व शुंटिंग का सामान का बैग जिसमें कैनन के कैमरे, लैंस, बैटरियाँ, एलईडी, कार्ड व अन्य महंगे उपकरणों एवं उनके आईडी कार्ड आदि करीब 5 लाख रुपये कीमत के सामान को लूटकर ले गये। जिस पर थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मामले में अपराध की गंभीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह के निर्देशानुसार कोतवाल अध्यात्म गौतम पुलिस निरीक्षक के सुपरविजन में नरेन्द्र सिंह उ.नि., एएसआई अर्जुन सिंह, हैड कानि कमलेश कुमार, फतेह सिंह, कानि सुनील, धर्मेन्द्र सिंह व साईबर सैल से कानि रामावतार व प्रवीण की टीम का गठन कर प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
मामले मे तकनीकी साक्ष्य व कॉल डिटेल का विश्लेषण किया जाकर गठित टीम द्वारा आसुचना संकलन व ह्युमन इंटेलिजेंस से घटना कारित करने वाले आरोपियों का पता लगाया जाकर 5 लाख रुपये की डकैती की वारदात का 36 घण्टे में खुलासा किया गया। प्रकरण में वारदात को अंजाम देने वाले छः आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। गिरफतार शुदा आरोपियों से प्रकरण की घटना के माल मशरूका के सम्बन्ध में व अन्य साथी मुल्जिमान के बारे मे गहनता से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
उक्त घटना का खुलासा करने व आरोपियों को गिरफतार करने में हैड कानि कमलेश व साइबर सेल के कानि रामावतार व प्रवीण की मुख्य भुमिका रही।
What's Your Reaction?






