वारदात से पहले लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस हत्थे
वारदात से पहले लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस हत्थे

वारदात करने से पहले लुटेरी दुल्हन गिरफतार।
गिरफ्तारी से पहले किशनगढ मे एक और वारदात करने की तैयारी थी।
चित्तौड़गढ़, । शादी कर घर से गहने ,नकदी चोरी करने के प्रकरण में वांछित अभियुक्ता को गंगरार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले किशनगढ मे एक और वारदात करने की तैयारी थी।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में पेण्डिग प्रकरणो मे वाछित अपराधियो की धरपकड करने हेतु समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी कम में परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ एवं रामेश्वर लाल पुलिस उप अधीक्षक वृत गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ के सुपरविजन में फुलचन्द टेलर पुलिस निरिक्षक थानाधिकारी थाना गंगरार मय टीम का गठन किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 03 मार्च 2023 को थाना हाजा पर प्रार्थी श्री बाबुलाल पिता माधुलाल निवासी भटवाडा खुर्द पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ ने न्यायालय गंगरार पर एक टाईपशुदा रिपोर्ट कंचन पुत्री भय्या लाल मिश्रा निवासी सतभाई पुरा पोस्ट पीपरी, तहसील बागली देवास मध्यप्रदेश हाल मुकाम खेडी मनासा पुलिस थाना मांगलिया जिला इन्दौर (म.प्र.) के खिलाफ पेश की कि मुझ प्रार्थी के अविवाहित होने से मेरे मिलने वाले व परिचित राहुल बंजारा ने मुझ प्रार्थी के साथ शादी हेतु लड़की दिखाई। जिससे उक्त लोगो ने मेरी शादी कोर्ट मैरिज करवा दी व कंचन देवी मेरी पत्नि बनकर मेरे साथ रहने लग गयी। व मेरा व परिवार वालो का विश्वास जीत कर झांसा देकर जर जैवरात व नगदी कंचन द्वारा चुरा कर ले जाना ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
प्रकरणों की गम्भीरता को देखतें हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने उक्त वारदात को ट्रेस करने के लिए थानाधिकारी गंगरार मय एक टीम का गठन किया। गठीत टीम द्वारा तकनीकी रुप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त लुटेरी दुल्हन कंचन देवी को डिटेन करने हेतु आसपास मुखबीर मामुर किये गये। संदिग्ध ठिकानों पर जगह-जगह दबीश दी जाकर उक्त वारदात कारीत करने वाली लुटेरी दुल्हन को किशनगढ जिला अजमेर मे एक और वारदात की तैयारी से पहले गिरफ्तार किया गया। लुटेरी अभियुक्ता किशनगढ मे एक अन्य व्यक्ति से कोर्ट मैरिज द्वारा शादी करने की तैयारी में थी जहा पर थाना गगरार की सुचना पर थाना किशनगढ द्वारा अभियुक्ता को किशनगढ मे एक और वारदात करने से पूर्व ही डिटेन किया।
आरोपियो का तरिका वारदात
अभियुक्ता कंचन द्वारा कोर्ट मैरिज कर अपने पति व परिवार वालो का विश्वास जीतने के बाद अचानक घर से नगदी व जैरवारत चुरा कर चली जाना ।
उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का योगदान रहा।
फूलचन्द पुनि थानाधिकारी थाना गंगरार,बलवन्त सिह सउनि,प्रेमनाथ सउनि,रामस्वरूप कानि ,रामरतन कानि ,कमलेश महिला कानि
What's Your Reaction?






