मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल ईनामी बदमाश गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ जिले के कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो साल से अधिक समय से फरार वांछित ईनामी अपराधी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
चित्तौड़गढ़ जिले के कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो साल से अधिक समय से फरार वांछित ईनामी अपराधी को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि दो वर्ष पूर्व 27 जून को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जलिया चैक पोस्ट पर एक कंटेनर से 9 क्विंटल अवैध डोडाचूरा पकड़ा था, जिसमें कंटेनर की पायलेटिंग करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में वांछित आरोपियों कंटेनर चालक शम्भुलाल व वाहन स्वामी श्याम कुमार की पुलिस द्वारा काफी तलाश की गई, मगर दोनों आरोपियों के अपने निवास या अन्य स्थान पर नहीं मिले। इस सम्बन्ध में पुलिस को सुचना देने या गिरफ्तार करवाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से नगद ईनाम की घोषणा की गई। आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिये थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. व थाना का जाप्ता एवं साईबर सेल चित्तौड़गढ़ की टीम का गठन किया गया। कोतवाली निम्बाहेड़ा के एएसआई सुरज कुमार, कानि. झाबर मल व साईबर सेल के कानि. रामावतार द्वारा गुरुवार को मामले में वांछित पांच हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त कंटेनर चालक बोरखेडी थाना कोतवाली निम्बाहेडा हाल शम्भपुरा चित्तौडगढ निवासी 32 वर्षीय शम्भुलाल पुत्र तुलसीराम जाट को डिटेन कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?