रानीखेड़ा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में कथा श्रवण का लिया आनंद
निम्बाहेड़ा। संत महात्माओं के द्वारा आयोजित इन कथाओं के माध्यम से धार्मिक वातावरण का निर्माण होता है। कृपलानी ने कहा कि यह उसी की परिणीति है, जिसके कारण पांच सौ वर्ष पुराना संघर्ष समाप्त हुआ तथा राम मंदिर का निर्माण होकर आज हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हैं।
उक्त विचार पूर्व स्वायत शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने रानीखेड़ा चौराहे पर श्री मोड़ के बालाजी मंदिर पर महंत हरिओम गिरी महाराज के सानिध्य में बदामी बाई एवं भक्तगणों के द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दौरान व्यक्त किए। कृपलानी ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से ही आगे मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर एवं काशी में श्री विश्वनाथ मंदिर का भव्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
कथा आयोजक ने बताया कि 13 जून से प्रतिदिन प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक जयपुर के प्रसिद्ध कथा वाचक पं. श्री जटाशंकर जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है।
श्रीमद भागवत कथा के दौरान विधायक कृपलानी ने व्यासपीठ पर विराजित पं. श्री जटाशंकर जी का उपरना ओढाकर अभिनंदन किया, वहीं पं. शर्मा सहित कथा आयोजकों ने भी अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, फलवा पूर्व सरपंच शंभूलाल जाट, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष गोपाल वैष्णव बडौली, पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर रानीखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल जाट के नेतृत्व में फतेहदास वैष्णव, सोहनलाल मेनारिया उस्ताद, रामलाल आंजना, पूरण तेली, विजय तेली, दीपक साहू, अनिल आंजना, सुरेश मेनारिया, नंदकिशोर चाष्टा, बंशीलाल तेली, मूलचंद तेली सहित ग्रामीणों ने विधायक कृपलानी सहित अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया।