चित्तौड़गढ़ की विभिन्न विधानसभाओं में विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ 95 की अनुशंसा

 चित्तौड़गढ़  सांसद सी.पी. जोशी ने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ की विभिन्न विधानसभाओं में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 3 करोड़ 95 लाख रुपए राशि की अनुशंसा की है। इससे संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विकास के कई कार्य होंगे। गौरतलब है कि इन विधानसभाओं में क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों के लिए सांसद सी.पी. जोशी भी प्रयासरत थे।

Oct 6, 2023 - 12:00
Oct 6, 2023 - 12:19
 0  60
चित्तौड़गढ़ की विभिन्न विधानसभाओं में   विकास कार्यों के लिए  3 करोड़ 95   की अनुशंसा

 चित्तौड़गढ़  सांसद सी.पी. जोशी ने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ की विभिन्न विधानसभाओं में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 3 करोड़ 95 लाख रुपए राशि की अनुशंसा की है। इससे संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विकास के कई कार्य होंगे। गौरतलब है कि इन विधानसभाओं में क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों के लिए सांसद सी.पी. जोशी भी प्रयासरत थे। सांसद सी.पी. जोशी ने गुरूवार को इन विकास कार्यों के लिए अनुशंसा भी की है। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की जिन विधानसभाओं में विकास कार्यों की अनुशंसा की गई है। इसमें चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र, निम्बाहेड़ा विधानसभा, कपासन विधानसभा, बेगूं विधानसभा, बड़ीसादड़ी विधानसभा, प्रतापगढ़ विधानसभा, मावली विधानसभा, वल्लभनगर विधानसभा शामिल हैं।
यह हुई स्वीकृतियां. 
जिला चित्तौड़गढ़ की विधानसभा चित्तौड़गढ़ की पं.सं. चित्तौड़गढ़ में गांव भैरूखेड़ा में धाकड़ समाज नोहरे के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्रा.पं. नेतावल गढ़ पाछली, गांव पाल में तेजाजी के स्थान के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्रा.पं. पाल, गांव सुरजपोल में राधाकृष्ण मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. मानपुरा, गांव नेतावल महाराज में नाथ समाज की समाधी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्रा.पं. नेतावल महाराज, लालजी का खेड़ा में चामुण्डा माता परिसर की चारदीवारी कार्य ग्रा.पं. ओछड़ी, गांव उदपुरा में पथवारियों के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. उदपुरा, गांव घोसुण्डा में खटीक समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. घोसुण्डा, गांव सोनगर में सामुदायिक भवन विस्तार कार्य ग्रा.पं. सोनगर., सामुदायिक भवन निर्माण कार्य माहेश्वरी पंचायती नोहरे के पास बस्सी, ग्रा.पं. बस्सी, गांव केलझर खेड़ा के पास केलझर महादेव मंदिर प्रांगण में विंगवाल निर्माण कार्य (विंगवाल, वनपथ विस्तार कार्य केलझर महादेव गांव केलझर खेड़ा) ग्रा.पं. नेतावल गढ़पाछली, श्री खाण्डल विप्र सेवा समिति शाखा चित्तौड़गढ़ छात्रावास में कमरा निर्माण कार्य (निम्बाहेड़ा रोड महावीर नेत्रालय के पास चित्तौड़गढ़) नगर परिषद चित्तौड़गढ़
पं.सं. भदेसर के गांव सुखवाड़ा में हनुमानजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. सुखवाड़ा., हंसमतगंज सुखवाड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. सुखवाड़ा, सामुदायिक भवन निर्माण पाबूजी महाराज के पास भालूण्डी ग्रा.पं. भालुण्डी विधानसभा कपासन की पं.सं. कपासन में गांव लांगच के भैरूजी बावजी स्थान के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. लांगच, गांव उमण्ड में खाकल बावजी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. उमण्ड, सामुदायिक भवन निर्माण आमलिया बावजी के पास सुरपुरी ग्रा.पं. सुरपुर, गांव देवरिया में मोक्षधाम की चारदीवारी कार्य, ग्रा.पं. दोवनी, गौरा जी बावाजी के चौक में टीन शेड निर्माण कार्य, ग्रा.पं. गौराजी का निम्बाहेड़ा पं.सं. राशमी के गांव लसाडिया कलां में नाहर सिंग माता जी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्रा.पं. लसाडिया कलां, गांव रघुनाथपुरा में कालाजी बावजी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्रा.पं. अडाना, गांव मुरोली में पानी की टंकी के पास जाडाना चौराह पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्रा.पं. उपरेडा, गेगपुरा में माताजी के सामने हनुमान जी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्रा.पं. सोमी, ग्रा.पं. पहुंना में स्वच्छता वाहन टेम्पु ग्रा.पं. पहुंना, गांव लालपुरा में विद्यालय से आंगनबाड़ी तक सी.सी. सड़क कार्य ग्रा.पं. सांखली, गांव रूद में शहीद स्मारक के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. रूद, गांव रेवाड़ा में राधेश्यामजी तोषनीवाल के मकान के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्रा.पं. रेवाड़ा, गांव परमेश्वरपुरा के मोक्षधाम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. सोमरवालों का खेड़ा, गांव डिण्डोली में चामुण्ड माता मन्दिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. डिण्डोली गांव बारू में रामदेव जी के स्थान के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. बारू पं.सं. भूपालसागर के गांव उसरोल में रामदेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. उसरोल, गांव पेमाखेड़ा में भैरूजी बावजी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. गुंदली पं.सं. भदेसर के गांव नरबदिया में श्री अमरा भगतजी के पैनोरमा के पास हाई मास्क लाईट ग्रा.पं. आक्या, गांव पुरानी दौतडी में विद्यालय के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्रा.पं. कंथारिया, गांव महतरों का खेड़ा में देवस्थान के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. पोटला कलां, विधानसभा निम्बाहेड़ा की पं.सं. निम्बाहेड़ा में गांव मण्डला चारण में सामुदायिक भवन में भोजन शाला मय टीन शेड व चार दीवारी कार्य ग्रा.पं.मण्डला चारण, गांव भावलिया में सामुदायिक भवन में किचन शेड कार्य ग्रा.पं. भावलिया, गांव लसडावन के वार्ड नं.9 भदेसर रोड़ पर बालुजी मेघवाल के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य  ग्रा.पं. लसडावन, गांव केली में शनिमंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. केली, गांव नवाबपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. टाई, सामुदायिक भवन निर्माण राधाकृष्ण मंदिर के पास रेगर मौहल्ला बाड़ी ग्रा.पं. बाड़ी, गांव देवपुरिया धाकड़ समाज के नोहरे के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. सरसी, सगवाडिया मीणा मौहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. नृसिंहगढ़ पं.स. छोटीसादड़ी के गांव रावतपुरा में (सांवरिया गार्डन) धाकड़ समाज के नोहरे के पास ट्यूबवैल खनन मय पम्पसेट एवं एसेसरिज कार्य ग्रा.पं. करजु, राउमावि ईटों का तालाब में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य ग्रा.पं. ईटों का तालाब, राउप्रावि सन्तोषपुरिया (रावतों का) में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य ग्रा.पं. हरिपुरा विधानसभा बेंगू की पं.सं. गंगरार के गांव कांटी में चारभुजा मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. कांटी, गांव इन्दौरा में जोड़लिया बावजी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. खारखंदा,, ग्रा.पं. पुठोली में स्वच्छता वाहन टेम्पु ग्रा.पं. पुठोली, गांव साड़ास में गुप्तेश्वर महादेव के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. साड़ास, गांव सुदरी में हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. सुदरी, गांव गोवलिया में देवनारायण मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण ग्रा.पं. गोवलिया, पं.सं. बेगूं के मणकेश्वर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. डोराई, पाडावास में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. मेघपुरा, ठुकराई चौराहे पर धाकड़ समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. ठुकराई, गांव शादी में देवनारायण सराय में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. शादी ,पं.सं. भैसरोड़गढ़ के गांव भैसरोड़गढ़ में माली मौहल्ला हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं.  भैसरोड़गढ़, गांव भैसरोड़गढ़ में रावणा राजपुत समाज के लिये सामुदायिक भवन निर्माण ग्रा.पं. भैसरोड़गढ़ विधानसभा बड़ीसादड़ी  की पं.सं. बड़ीसादड़ी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य गौशाला बड़ीसादड़ी, राईगपुरिया में भोपालसिंह के मकान के पास ट्यूबवैल बोर मय एसेसरिज एवं टंकी निर्माण कार्य ग्रा.पं. चेनपुरिया, गांव पायरी में सीतामाता गेट पर सी.सी. चौक निर्माण कार्य ग्रा.पं. पायरी, महुड़ा बस स्टेण्ड उद्यान में हाई मास्क लाईट कार्य ग्रा.पं. महुड़ा, गोपाल जी का खेड़ा के पास घाटी वाले भैरूजी बावजी के यहाँ हाई मास्क लाईट कार्य ग्रा.पं. खरदेवला पं.सं. डूंगला  के ग्रा.पं. ईडरा में स्वच्छता वाहन टेम्पु ग्रा.पं ईडरा, गांव कुम्हारखेड़ा में मैन रोड़ से खेडिया बावजी वाले रास्ते पर सी.सी.सड़क निर्माण कार्य ग्रा.पं संगेसर, गांव अरनेड में सम्पत पुरी के मकान के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं अरनेड, गांव बिलोट मोक्षधाम के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं बिलोट पं.स. प्रतापगढ़ के गांव सामली पठार मार्ग पर सी.सी. सड़क कार्य ग्रा.पं. सामली पठार पं.स. धमोत्तर में राप्रावि भीयाहोरी में 1 कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य ग्रा.पं. नकोर, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य महादेवजी के पास आडावेला ग्रा.पं. खुटगढ़, राउप्रावि जामुखेड़ा में प्रार्थना स्थल निर्माण कार्य ग्रा.पं. बिहारा, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य देवा बावजी नगरी फलाँ ग्रा.पं. माण्डकला,विधानसभा प्रतापगढ़ की पं.स. प्रतापगढ़ में गांव कल्याणपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य  ग्रा.पं. कल्याणपुरा, राउमावि बमोत्तर में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य ग्रा.पं. बमोत्तर, मेघवाल समाज छात्रावास भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. पांच ईमली, गांव गादोला में देवनारायण मंदिर के पास टीन शेड कार्य ग्रा.पं. गादोला, राउमावि बोरी में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य ग्रा.पं. बोरी पं.स. दलोट में राउमावि आम्बीरामा में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य ग्रा.पं. आम्बीरामा पं.स. सुहागपुरा के गांव पण्डावा में मानाजी बावजी के स्थान के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. पण्डावा, गांव मुल्याखेड़ा में रूपा बावजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. पाडलिया, गांव बड़लीखोरी में केशुराजी के मकान के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. कचोटियाजिला उदयपुर की मावली विधानसभा में पं.स. मावली में इंटर लॉकिंग चौक निर्माण कार्य कालिका माता मंदिर गांव मोरड़ी ग्रा.पं. बढ़ियार, गांव चंदेसरा में मोक्षधाम की चारदीवारी कार्य ग्रा.पं. चंदेसरा, मोक्षधाम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य गांव साकरोदा ग्रा.पं. साकरोदा, गांव सालेरा कला में हनुमानजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य बस स्टेण्ड ग्रा.पं. सालेरा कला, चामुण्डा माताजी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य गांव रठाना ग्रा.पं.नुरड़ा, गांव पिपरोली में कुलदेवी माताजी के पास बामनिया तलाई में इटरलोकिंग चौक ग्रा.पं. नूरडा, गायरी बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य गांव गड़वाडा ग्रा.पं. भानसोल, भैरूजी बावजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य गांव विड़ारेठ ग्रा.पं. घासा, गांव महुड़ा में कालका माताजी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. महुड़ा, मोक्षधाम में लकड़ी घर निर्माण कार्य गांव धोलीमंगरी ग्रा.पं. धोली मंगरी पं.सं. बड़गांव के माला देवरा के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य गांव सबलपुर ग्रा.पं. बेदला खुर्द, गमेती समाज के मोक्षधाम में टीन शेड कार्य गांव बेदला ग्रा.पं. बेदला पं.सं. कुराबड़ के गांव बिछड़ी में मंदिर के पास भगवानजी प्रजापत के मकान के सामने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. बिछ़ड़ी वल्लभनगर विधानसभा में पं.स. भीण्डर के गांव नारदा में भैरूजी बावजी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. वाणीया तलाई, गांव उजला फला में बालाजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. सवना,  राप्रावि डांगी खेड़ा में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य ग्रा.पं. मोतीदा, गांव पाणुन्द (हेवडा) में बालाजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. पाणुन्द, गांव हमेरपुरा में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. भोपाखेड़ा, गांव हिंता में बाह्मणों के नोहरे में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. हिंता, गांव नारायणपुरा में भैरूलाल जी शर्मा के मकान के सामने सी.सी. सड़क कार्य, ग्रा.पं. बड़गांव, गांव अमरपुरा खालसा में माताजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. अमरपुरा खालसा, गांव पाटिया में हाई मास्क लाईट कार्य ग्रा.पं. अमरपुरा खालसा, गांव रानी डूंगला में रामदेवजी के मन्दिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. नागलिया पं.स. वल्लभनगर के गांव रूण्डेडा में चामुण्डा माताजी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं.रूण्डेडा, राउमावि पिंडोलिया में कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य ग्रा.पं. बाठरडा कलां पं.स. कुराबड़ के गांव वल्लभ में आमलिया भैरूजी बावजी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. वल्लभ, गांव वसु में महादेवजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. वसु, गांव रामज में माताजी के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. रामज, गांव बम्बोरा के मोक्ष धाम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्रा.पं. बम्बोरा वहीं सांसद जोशी की ओर से विकास कार्यों के लिए की गई अनुशंसा के लिए क्षेत्रवासियों ने  आभार जताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Avinash chaturvedi

+919414112300
I'm Avinash, a dedicated news editor with a keen eye for storytelling and a passion for staying ahead of the latest developments. Armed with a background in journalism and a knack for uncovering hidden gems of information, I strive to present news in an engaging and informative manner. Beyond the headlines, I'm an avid [Hobbies/Interests], and I believe that every story contributes to the rich tapestry of our world. Join me as we dive into the dynamic world of news and discover the stories that shape our lives.