झालर बावड़ी में रात्रि चौपाल कलक्टर ने सुने लोगों के अभाव- अभियोग, दिए निर्देश
चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को रावतभाटा उपखण्ड की ग्राम पंचायत झालर बावड़ी में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग अपनी समस्याओं लेकर जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। जिला कलक्टर ने एक-एक कर ग्रामीणों को अपने समक्ष बैठाकर उनके अभाव- अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया
चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को रावतभाटा उपखण्ड की ग्राम पंचायत झालर बावड़ी में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग अपनी समस्याओं लेकर जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। जिला कलक्टर ने एक-एक कर ग्रामीणों को अपने समक्ष बैठाकर उनके अभाव- अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में पानी, बिजली, सड़क, खाद्य सुरक्षा, पत्थरगढ़ी, कार्यों की गुणवत्ता सहित सरकारी विभागों से संबंधित आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर ने मनरेगा, स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र आदि की स्थिति की जानकारी ली और किसी प्रकार की समस्या को लेकर स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से सूचित करने को कहा। रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई और उनसे लाभान्वित होने का आह्वान किया गया।
विद्यार्थियों को सम्मानित कर किया संवाद
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके करियर के बारे में संवाद भी किया। विद्यार्थियों ने यूपीएससी की तैयारी, पढ़ाई में कंसंट्रेशन आदि के बारे में सवाल पूछे जिनका जवाब देते हुए जिला कलक्टर ने उनकी जिज्ञासाएं शांत की। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाइफ में खुद से प्रतिस्पर्धा करें, ना कि दूसरों से। जीवन में पढ़ाई के अलावा और भी कई चीजें महत्वपूर्ण है। अपनी स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दें। करियर को लेकर बहुत ज्यादा स्ट्रेस ना ले। सफलता पर ना घमंड करें और ना ही विफलता से बहुत अधिक दुखी हो। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, प्रधान आरती बारेचा, एसीईओ राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया, तहसीलदार विवेक गरासिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकास अधिकारी एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?