राकेश मंत्री बने नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष्र
नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पद हेतु राकेश मंत्री का एक मात्र आवेदन प्राप्त होने पर समाज जनों ने माला एवं उपरने पहनाकर अभिनंदन किया।
चित्तौड़गढ़ माहेश्वरी नगर सभा के चुनाव की प्रक्रिया ज़िला चुनाव अधिकारी प्रह्लाद पूंगलिया एवं सहयोगी ललित लढ़ा, पवन काबरा के निर्देशानुसार प्रारंभ हुई जिसके अनतर्गत नगर सभा के अध्यक्ष एवं 25 कार्यसमिति सदस्य हेतु नामांकन फ़ार्म लेने एवं जमा करवाने के साथ ही वैध नामांकन पत्रों की जाँच की गई । नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पद हेतु राकेश मंत्री का एक मात्र आवेदन प्राप्त होने पर समाज जनों ने माला एवं उपरने पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाज के श्री कैलाश तोष्णीवाल, अर्जुन मूँदडा, एडवोकेट प्रदीप काबरा, अनंत समदानी, धर्मेंद्र मूँदडा, प्रवीण लढ़ा, विपिन लढ़ा, गोपाल भूतड़ा, अमित सोमानी, अशोक कालांत्रि, मुकेश जेठलिया, आदि के साथ कई समाज जन उपस्थित थे। माहेश्वरी नगर सभा की कार्यसमिति सदस्यों हेतु आवश्यकता से अधिक आवेदन आने पर रविवार प्रातः 9 से 12 बजे तक कुम्भा नगर महेश भवन में मतदान होगा।
What's Your Reaction?