राजपूत समाज ने उठाई चंद्रभान को मंत्री बनाने की मांग सीएम बोले आपका विधायक बहुत होशियार है
Rajput community raised the demand to make Chandrabhan a minister, CM said your MLA is very smart
वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री:भजनलाल शर्मा ने दुर्ग की मिट्टी को माथे से लगाया, बोले बलिदानियों की है धरती
चित्तौड़गढ़ में जोहर श्रद्धांजलि समारोह का आज मंगलवार को आखिरी दिन था। मुख्य आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल हुए। सीएम भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से उतरते ही दुर्ग की माटी का तिलक अपने माथे पर लगाया। धरती को नमन किया। जौहर श्रद्धांजलि समारोह में भी राणा सांगा पर किए गए टिप्पणी को लेकर निंदा की। सीएम ने इस दौरान जौहर स्मृति संस्थान और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा मांगे गए मांगों पर विचार करने की बात कही। मुख्यमंत्री अपने नियत समय से लगभग 2.30 घंटा लेट पहुंचे।
खुश हूं जो इस बलिदानी के धरती पर आया
जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आज तीसरा और आखिरी दिन था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चित्तौड़गढ़ की गाथा के साथ अपना संबोधन शुरू किया। इससे पहले वे दुर्ग पर बने हेलीपेड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। उन्होंने हेलीकॉप्टर से नीचे आते ही सबसे पहले दुर्गराज चित्तौड़ की मिट्टी का अपने माथे पर तिलक लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस देश का सर्वोत्तम अकेला जो अपने स्वाभिमान के लिए जाना जाता है, मैं आज यहां खड़ा हूं। यह गलत साधारण स्थान नहीं बल्कि शक्ति, भक्ति, शौर्य की तपोभूमि है। यहां के कण-कण में वीरता, पत्थर-पत्थर में इतिहास झलकता है। जबकि कंकड़-कंकड़ में बलिदान की आग भभकती है। देश के कुछ अराजक तत्व भी है जो वीरों पर उंगली उठाते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि सूर्य को कभी कलंकित नहीं किया जा सकता। महान योद्धा राणा सांगा INDIA गठबंधन के लोगों ने जो टिप्पणी की है वह आपत्तिजनक है। राणा सांगा ने अपने शरीर में 80 घाव झेलकर दुश्मन के घर में जाकर लड़ाई लड़ी थी। उनके साहस और बलिदान का प्रतीक आज हमारे सामने है। उनका अपमान करते हैं जिनका नाम भी मैं लेना भी मैं उचित नहीं समझता। उन्होंने कभी इतिहास भी नहीं पढ़ा होगा, धर्म और सनातन के बारे में जानते भी नहीं होंगे, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए और उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
खेल मंत्री ने भी राणा सांगा पर किए गए टिप्पणी पर जताई आपत्ति
इसी तरह खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने भी कहा कि वीर योद्धाओं को अपमानित किया जा रहा है जिनके कारण हमें आजादी मिली है। राणा सांगा को दिल्ली में गद्दार बोला जा रहा है। यह लोग वामपंथी विचार के हैं। जिनके कारण हमें आजादी मिली है, उन्हीं के नाम का फायदा उठाकर अब यह सवाल करते हैं। हमें आजादी देने वाले राणा सांगा के खिलाफ किसी की तरह के टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सभी को मैदान में उतरना होगा।
सीएम बोले आपका विधायक होशियार है
सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की तारीफ करते हुए बोले किया आपका विधायक होशियार है। एक काम लाते हैं लेकिन दो काम लेकर जाते हैं। आते हैं तो सिर्फ इतना बोलते थे कि मिलने आया हूं लेकिन साथ में दो-चार पेपर्स लेकर आते हैं। उन्हें चिंता रहती है इसलिए अपने क्षेत्र के लिए मांगते हैं। मैं बता देना चाहता हूं कि आप लोगों में जो भी मांग की है उसे पर सरकार संज्ञान जरूर लेगी। सभी के भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा। निश्चित रहिए जो मांगा है उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी। यहां के इतिहास को बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारी है। अपने देश में या विदेश में भी कहीं पर भी जाता हूं तो इस पवित्र भूमि का जिक्र जरूर करता हूं। यह सम्मान और स्वाभिमान की धरती है।
यह रही मांगे
जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष रावत नरेंद्र सिंह राव विजयपुर और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने राज्य सरकार द्वारा संस्थान को जो बजट दिया जाता है उसे बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा दुर्ग पर पहुंचने के दूसरे रास्ते को भी खोलने की मांग की है। विधायक ने रिवर फ्रंट की भी वापस मांग की है
हमारे विधायक को मंत्री बना दो
जोर श्रद्धांजलि समारोह के दौरान जोर सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण के दौरान मुख्यमंत्री से कहा कि हमारे लाडले विधायक चंद्रभान सिंह आजा को मंत्री बना दो ताकि यह हमारे लिए और अच्छा काम कर सके इसके समर्थन में समझ में शामिल सभी महिला पुरुषों ने हाथ भी खड़े किए
What's Your Reaction?






