राजस्थान का बजट सरकार की मजबूती का प्रमाण
राजस्थान का बजट सरकार की मजबूती का प्रमाण
राजस्थान सरकार का 10 जुलाई को विधानसभा में प्रस्तुत किया गया बजट सरकार की मजबूत नीतियों का प्रणाम है । सरकार ने सड़क,सिंचाई,पर्यटन, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य इसके लिए जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्य की घोषणा की है। हाई लेवल ब्रिज हो, जिले की आंतरिक लंबी रोड हो, स्वास्थ्य सेवा में पीएससी का सीएससी करना हो, शिक्षा के क्षेत्र में दो नए कॉलेज हो आदि घोषणाएं और साथ ही युवाओं के लिए प्रतिवर्ष 100000 सरकारी रोजगार का सृजन करना निश्चित तौर पर सरकार की विकासवादी नीति को दर्शाता है।
रघु शर्मा
जिला महामंत्री भाजपा चित्तौड़गढ़
इस बार भी रीते हाथ रहा संविदा कार्मिक
सरकारे आयी और गईसंविदा कार्मिक वही का वही रहा। नही हुआ उसका व उसके परिवार का भला। अति अल्प मानदेय में अपने परिवार को पालता है संविदा कार्मिक। महगाई मात्र सरकारी कर्मचारियों के लिए है, संविदा कर्मियों के लिए। बड़ी अजीब विडंबना है हर बल खाली हाथ रहा है संविदा कर्मी। शायद बड़ी गलती की है उसने जिसकी सज़ा भुगत रहा है। 15 से 20 साल गुजर गए पर वो वही का वही है। न पेंशन, न महगाई भत्ता, न सामाजिक सुरक्षा, न इंक्रीमेंट, न भविष्य की सुरक्षा। कई तो भगवान को प्यारे हो गए उनके परिवार आज भी उबर नही सके। कब ध्यान देगी सरकार
खुशवंत हिंडोनिया चिकित्सा विभाग चित्तौड़गढ़
What's Your Reaction?