चित्तौड़गढ़ ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार किया है। जिसमें उन्होंने चित्तौड़गढ़ के राजन माली को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी है। मेवाड़ क्षेत्र में पहली बार किसी को यह पद दिया गया है। इसको लेकर चित्तौड़ के माली समाज में काफी उत्साह देखने को मिला।
ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह सैनी ने अपने कार्यकारिणी को विस्तार किया है। समाज के हित के लिए सहभागिता को देखते हुए ऑल इंडिया सैनी माली विकास संस्थान का राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सैनी, प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह सैनी ने चित्तौड़गढ़ के राजन माली पुत्र बद्रीलाल माली को प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि मेवाड़ के किसी व्यक्ति को प्रदेश कार्यकारणी में यह पद मिला है। घोषणा के बाद से ही ना सिर्फ चित्तौड़गढ़ बल्कि पूरे मेवाड़ के माली समाज में खुशी व्याप्त है। वहीं, राजन माली ने बताया कि समाज में इतने बड़े पद के मिलने के बाद जिम्मेदारी बढ़ गई है। इससे ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा। साथ ही, मुझे इस काबिल समझा गया है, इसके लिए राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी को आभार जताना चाहता हूं। मैं चित्तौड़गढ़, मेवाड़ और पूरे प्रदेश के माली समाज के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और उनके हित को देखते हुए काम करूंगा।