आरपीएससीः- वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022, आयोग ने जारी किया विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम
RPSC:- Senior Teacher (Sanskrit Education) Competitive Examination-2022, Commission released the counseling program of the candidates included in the considered lists

जयपुर, 29 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत जारी कुल 6 विषयों की विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के तहत पात्रता जांच हेतु 8 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, गणित, संस्कृत तथा विज्ञान विषय की विचारित सूचियां जारी की गई थी। इन सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 5 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोग कार्यालय में निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग लेटर, आयोग वेबसाइट से विस्तृत आवेदन-पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ विषयवार तथा रोल नंबर अनुसार निर्धारित दिनांक व समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग के लिए पृथक से कोई ऑफलाइन पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थी आयोग द्वारा अपलोड किये गए पात्रता प्रपत्रों व काउंसलिंग-पत्र के साथ आवश्यक दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करते हुए दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना होगा अन्यथा काउंसलिंग से वंचित कर दिया जाएगा। इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अंतिम परिणाम में विचारित नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
What's Your Reaction?






