जैन बॉक्स क्रिकेट लीग 2025 सीजन 2 के क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल, ओर फाइनल मैच 12 को
Quarter final, semi final and final matches of Jain Box Cricket League 2025 Season 2 on 12th

जैन बॉक्स क्रिकेट लीग 2025 सीजन 2 के क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल, ओर फाइनल मैच 12 जनवरी को
चित्तौड़गढ़ श्री महावीर जैन मंडल की शाखा श्री महावीर जैन नवयुक मंडल द्वारा आयोजित जैन बॉक्स क्रिकेट लीग 2025 सीजन 2 गतिमान है ।टूर्नामेंट के संयोजक नीलेश पटवारी ने बताया कि यह टूर्नामेंट पारिवारिक है जिसमें कुल 20 टीम है। प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होंगे जिसमें दो महिलाएं दो बच्चे ओर एक पैतालीस वर्ष से अधिक उम्र का और सात जनरल खिलाड़ी है। दिनांक 9 से 11 तक सभी लीग मैच खेले गए हैं।इस टूर्नामेंट में चौके छक्के के अलावा एक निर्धारित स्थान पर खेले जाने पर आठ रन भी दिए जाते है। ओर एक सुपर ओवर भी होता है उसमें जितने रन बनते ह वह दो गुने हो जाते हैं। सभी लीग मैच बड़े ही रचनात्मक और रोमांचक थे। इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए समाज के वरिष्ठ श्रावक महावीर जैन मण्डल के अध्यक्ष राजेंद्र दोशी, महामंत्री सोहन पोखरना, कोषाध्यक्ष नवीन पटवारी, सुरेश पटवारी, कमल जैन, किरण डांगी, नवनीत मोदी, अशोक सेठिया, करण सिंह मेहता, पारसमल लोढ़ा, सुनील बोहरा, राकेश चोपड़ा, सुनील ढ़ीलिवाल, दिनेश डांगी, डॉ. अरविंद सांखला, राकेश सेठिया, मनीष अब्बानी मंडल अध्यक्ष एवंत मेहता ओर महासचिव वल्लभ मोदी महिला मंडल से कल्पना मेहता, रजनी रांका, मधु मठ्ठा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी अर्पित बोहरा द्वारा दी गई।
What's Your Reaction?






