बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार और उदयपुर में युवक की चाकू से हत्या की घटनाओं के विरोध में हिंदू समाज द्वारा जनआक्रोश रैली
बेगूं बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार और उदयपुर में युवक की चाकू से हत्या की घटनाओं के विरोध में समस्त हिंदू समाज द्वारा मंगलवार को जन आक्रोश रैली निकाल बाजार बंद रखकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया
बेगूं बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार और उदयपुर में युवक की चाकू से हत्या की घटनाओं के विरोध में समस्त हिंदू समाज द्वारा मंगलवार को जन आक्रोश रैली निकाल बाजार बंद रखकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया
बांग्लादेश में हुई राजनीतिक अस्थिरता और सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे हिंदुओं और अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हैं लगातार हमलो हिंदू मंदिरों के विध्वंस और हिंदू बहन बेटियां के साथ दुव्यवहार दुष्कर्म के खिलाफ उदयपुर में युवक की चाकू से हत्या जयपुर में युवक की हत्या पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर इन घटनाओ की विरोध में जन आक्रोश रैली एवं बेगू शहर में सर्किल हिंदू समाज ने अपना आक्रोश जुलूस के माध्यम से रोड पर आकर व्यक्त किया बाद में एसडीम मनस्वी नरेश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मामले में ठोस कार्यवाही देने की मांग की गई
2 बजे बाद बाजार खुले
जन आक्रोश जुलूस आखरिया मेंप्रारम्भ हॉकर चौक दामा जी हवेली समस्त ओसवाल पंचायत का नोहरा सेन समाज मंदिर गांधीचौक केसरिया चौक मुख्य बाजार लालबाई फूलबाई चौक पुराना बस स्टैंड मिस्त्री मार्केट अहिंसा सकिल नया बस स्टैंड होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची लोग हाथों में बैनर के साथ हैदराबादी करते हुए चलते रहे हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध जताया दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की
समस्त हिंदू समाज और साधु संतो की मौजूदगी में जुलूस वैष्णव दास महाराज आचार्य आकाश पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश शर्मा बात संघ के अध्यक्ष विजय भारद्वाज भूमि विकास बैंक उपाध्यक्ष मदन गोपाल धाकड़ शंभू लाल धाकड़ तेज मल बोहरा श्यामलाल पहाड़िया कैलाश मंत्री राजेलेंद्र सुराणा अभय लुहाड़िया चंद्र प्रकाश शर्मा इंद्र मल सेन सुरेश सोडाणी मुकेश खटीक लाभ चन्द धाकड़ आदि उपस्थित रहे
What's Your Reaction?