विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न गांवो में जन सम्पर्क किया
Public contact was done in various villages of the assembly constituency

चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ से विधायक प्रत्याशी चंद्रभानसिंह आक्या ने अपने चुनावी दोरे के तहत गुरूवार को विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न गांवो में जन सम्पर्क किया।
विधायक आक्या गुरूवार को अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान ग्राम हापावास, पारलीया, देवरी, घाघसा, ठुकरावा, रिठोला, पचतोली, सहनवा, जाफरखेड़ा, कंथारिया, चैथपुरा, बिलोला, रघुनाथपुरा, जितावल, खेड़ा बनस्ठी, बनस्ठी, जेतपुरा, चिकसी, जोगणी, ढाणी, मोतीसिंहजी का खेड़ा, रेल का अमराणा, अमरपुरा, सिंदवड़ी, नया खेड़ा, बढ़ का अमराणा, मेणी का अमराणा व सामरी में ग्रामीणो से रूबरू हुए।
इस दौरान समस्त गांवो में विधायक आक्या ने प्रत्येक मौहल्ले मे जाकर ग्रामीणो से संवाद कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। समस्त गांवो में विधायक आक्या का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक आक्या ने भी बढ़े बुजुर्गो के पेर छुकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। अनेक स्थानो पर विधायक आक्या को फलो से तोला गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने कहां कि गत 10 वर्षो के दौरान विधानसभा क्ष़ैत्र के लोगो का जो आर्शीवाद व स्नेह उन्हे मिला है उसके लिये वे ़क्षैत्रवासीयो के आजीवन आभारी रहेगें तथा आने वाले समय में भी वे क्षैत्रवासीयो की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगें। उन्होने कहां की इस बार का चुनाव विधानसभा क्षैत्र की जनता लड़ रही है। उन्होने आगामी 25 नवम्बर मतदान के दिन चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर पर अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।
जन सम्पर्कं अभियान के दौरान भूमि विकास बैंक के चेयरमेन व पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, पूर्व सावा मण्डल अध्यक्ष रतन लाल डांगी, मण्डल महामंत्री सुरेश खटीक, पूर्व जिला मंत्री हरि सिंह जाट, पूर्व मण्डल महामंत्री रामनरेश जाट, जितेन्द्र सालवी, मण्डल उपाध्यक्ष डालु डांगी, उंकार गुर्जर, सरपंच भेरू लाल सुथार, किशन शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मंगनीराम डांगी, गणेश साहू, कूका लाल रामनिवास जाट, लाल सिंह राठी, किशन गुर्जर, पूर्व शक्ति केन्द्र संयोजक मुकेश जाखड़, नन्दराम डांगी, रमेश गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य झमकूलाल ओड, लीला शंकर सिंह, गिरीश मोड, जितावल मण्डल मंत्री कन्हैया लाल मेघवाल, रामलाल रायका, कैलाश गुर्जर, पप्पू डांगी, शैतान सिंह अमराणा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल जाट, मनोहर जाट, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर, सहित बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इन स्थानो पर रहेगा जन सम्पर्क
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या शुक्रवार को भोईमंगरी, पंचदेवला, वजीरगंज (रूपाजी का खेड़ा), हसमतगंज (बंशी जी का खेडा), गणपतखेडा, धरोल, तलाब, तिक्यों का खेडा, होड़ा, सरलाई, होड़ा चैराहा, आंतरी, हठीपुरा, धामणी खेड़ा, भीलगट्टी, नवाबपुरा, कन्नोज, नई आबादी, नाहरगढ, भूतिया कला, भूतिया खुर्द, हाजियाखेडी, डेलवास, सुखवाड़ा में जन सम्पर्क करेंगें।
भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का दौर जारी
गुरूवार को भी जिला भाजपा कार्यालय पर पार्टी के 83 पदाधिकारीयो व सदस्यो द्वारा भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र जिलाध्यक्ष को सोंपे गये।
What's Your Reaction?






