नर्सिंग कर्मियों का विरोध प्रदर्शन, 18 को सामूहिक अवकाश की चेतावनी
चित्तौडगढ़ अपने अधिकारों व स्वाभिमान की रक्षा के लिए गत 25 अगस्त 2023 को चित्तौडगढ़ जिले के सभी नर्सेज नर्सिंग ऑफिसर्स, ए एन एम, एल एच वी सामूहिक रूप से अवकाश पर रहते हुए कार्य बहिष्कार किया व संघर्ष समिति द्वारा जयपुर में आयोजित स्वाभिमान रैली में भाग लिया था। जिसका सरकार के स्तर पर सकारात्मक वार्ता के बाद सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय स्थगित किया गया था। सरकार के स्तर पर मुद्दा विचाराधीन लम्बित् होने के बावजूद साँवलिया जी जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पी एम ओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव ने जिला चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मियों को नोटिस जारी किये व रिमाइंडर करवा कर परेशान किया जा रहा है। पूरे राजस्थान में कही पर भी किसी भी संस्था प्रभारी के द्वारा ऐसी कार्यवाही नही की गई है लेकिन केवल चित्तौडगढ़ में ही ऐसी कार्यवाही है।
इसके विरोध स्वरुप 14 सितंबर को NOHP प्रशिक्षण के दौरान कुंदन लीला रिसॉर्ट में नर्सिंग अधिकारियों द्वारा चित्तौड़गढ़ PMO डॉ दिनेश वैष्णव की हठधर्मिता के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रर्दशन में गजेंद्र कुमार शर्मा, छगन लाल जीनगर, गोपाल लाल पायक, बीना नैनवा, बिंदु शर्मा , बीना एंड्रूस, उगम जाट, ओम प्रकाश प्रजापत, राजू सोनी, अनिल कुमार , राधेश्याम धाकड़, सीता राम जाट, कुलदीप चौधरी,सुरेश चन्द्र रैगर, नारायण लाल रेगर, प्रकाश भट्ट ,मुकेश ओड, भेरू लाल राठौर, मदन लाल सुथार सहित जिले के कई नर्सिंग अधिकारियों ने भाग लिया सरकार के स्तर से कार्यवाही निर्देश आने से पूर्व तानाशाही नोटिस वापस प्रत्योहारित नही किये जाते है तो पूरे चित्तौड़गढ़ जिले के चिकित्सकर्मी चित्तौड़गढ़ पी एम ओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव के विरोध में आगामी सोमवार 18 सितंबर 2023 से सामूहिक अवकाश पर जाने पर जाने की चेतावनी दी है।
vedio
https://youtu.be/81lZE_mX6Hk?si=ggzEjfXzMR4CNRtc
What's Your Reaction?