अनूठे ढंग से होगा प्रधानमंत्री मोदी का प्रवेश
चित्तौडगढ महात्मा गांधी की जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पखवाडे के समापन के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सांवलियाजी में होने वाली सभा के दौरान मोदी का सभास्थल पर प्रवेश इस बार अनूठे ढंग से होगा,
मोदी की सभा 2 अक्टूबर को सांवलियाजी में
चित्तौडगढ महात्मा गांधी की जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पखवाडे के समापन के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सांवलियाजी में होने वाली सभा के दौरान मोदी का सभास्थल पर प्रवेश इस बार अनूठे ढंग से होगा, इसको लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है, इस सभा में नारी सम्मान के लिए लाए गए विधेयक को देखते हुए महिलाओं के बडी संख्या में पहुंचने की उम्मीद हे ऐसे में बीच में तैयार किए गए पांडाल में सिर्फ महिलाओं को ही बैठाने की व्यवस्था की जा रही है, मोदी का प्रवेश भी इस तरह से करवाने की तैयारी जिससे हर महिला और सभा में मौजूद हर व्यक्ति उन्हें नजदीक से देख सके।
भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने बताया कि मोदी की सभा दो अक्टूबर को सांवलियाजी में सुबह करीब 10 बजे होगी, मोदी यहां से हजारों करोड के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर मेवाड को एक नई सौगात देंगे इसमें चित्तौडगढ नीमच रेलवे लाइन का दोहरीकरण उदयपुर हवाई अडडा, सड1क विकास एवं अन्य योजनाएं शामिल हो सकती है, उन्होंने बताया कि चुनाव घोषणा से पूर्व मोदी की यह सभा काफी महत्वपूर्ण है इस दौरान मोदी सांवलियजी के दर्शन भी करेंगे । उन्होंने बताया कि इसके लिए चित्तौडगढ, भीलवाडा, उदयपुर शहर एवं ग्रामीण, राजसमन्द, प्रतापगढ जिले की 26 विधानसभाओं से लोगों के आने की व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है इस मौके पर जिलाध्यक्ष मीठूलाल जाट, महामंत्री रघु शर्मा, विधानसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी, नगर अध्यक्ष सागर सोनी, मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, सह मीडिया प्रभारी मनोज पारीक आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?