प्रधानमंत्री मोदी 26 को अमृत भारत योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का करेंगे वर्चुअली शिलान्यास एवं उद्घाटन - जोशी
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी प्रातः 10:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का वर्चुअली शिलान्यास/उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ का एक स्टेशन और 6 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास शामिल है।
संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ का 1 स्टेशन और 6 रोड़ ओवर ब्रिज/अंडरपास शामिल - सीपी जोशी
राजस्थान में 53 हजार करोड के कार्य प्रगति पर, बजट 2024-25 में 9782 करोड़ रूपये का हुआ रिकॉर्ड आवंटन
राजस्थान को रेलवे विकास कार्यों की सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार
जयपुर, 24 फरवरी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी प्रातः 10:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का वर्चुअली शिलान्यास/उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ का एक स्टेशन और 6 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास शामिल है।
चित्तौड़गढ़ लोकसभा में एल.एच.एस. राजगढ़ फाटक(बेंगु) ताम्रवती नगरी(चित्तौड़गढ़) में अंडरपास , तथा फतहनगर (मावली) के नवीन स्टेशन व अंडरपास कार्यक्रम होंगे। इस दौरान सीपी जोशी भी अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन की भी उपस्थिति रहेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान को दी गई रेलवे सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में रेल सेवाओं और बुनियादी ढ़ांचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान समय में राजस्थान में 53 हजार करोड़ से अधिक के कार्य प्रगति पर है। साथ ही 2024-25 के बजट में राजस्थान को रिकॉर्ड 9782 करोड रूपये की सौगात दी है। प्रदेश के 85 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।
What's Your Reaction?