एक शाम पूर्वजों के नाम का पोस्टर विमोचन
Poster release of names of ancestors one evening
प्रेस नोट
एक शाम पूर्वजो के नाम भजन संध्या का पोस्टर विमोचन
चित्तोड़गढ़ जलझूलनी एकादशी के अवसर पर श्याम आस्था विश्राम भवन ,चन्देरिया में ताली कीर्तन किया गया जिसमें बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया गया।
आस्था मित्र मंडल एवं श्याम रस महोत्सव समिति के संयोजक अशोक भंडारी ने बताया कि एक नई परिकल्पना एव एक नई सोच के साथ एक शाम पूर्वजो के नाम श्रद्धांजलि एवं चेतावनी भजन का पोस्टर का विमोचन किया गया यह भजन संध्या 02अक्टूबर बुधवार को चित्तोड़गढ़ स्थित सिटी मोक्ष धाम में आयोजित की जाएगी पोस्टर विमोचन में मंडल के सदस्य पुरषोत्तम जी शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, दीपक जयसवाल, नरेश न्याति, राजकुमार वैष्णव, प्रमोद जांगिड़, दिनेश शर्मा,, सुनील बुंदवाल, शिव शंकर सिंह राठौड़, मनोहर मेनारिया, पीयूष शर्मा, जितेंद्र सिंह राजोरा, अशोक जांगिड़ , नरेश अग्रवाल, हर्षित माहेश्वरी, मनोज साहू, दशरथ मंडल एवं अन्य श्यामप्रेमी पवन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, आशीष गर्ग, अनिल तनेजा शक्ति सिंह , राकेश जागेटिया, भँवर सिंह एवं महिला सदस्य आदि उपस्थित थे संयोजक अशोक भंडारी ने बताया कि श्राद्ध पक्ष की पितृ अमावस्या के दिन आयोजित श्रद्धांजलि भजन संध्या में नगर वासी इस भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पधारे।
What's Your Reaction?