पुलिस ने यातायात जनजागरूकता वाहन रैली निकाली
Police took out traffic awareness vehicle rally
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
चित्तौड़गढ़। 100 दिवसीय सुगम सरल यातायात संबंधी कार्य योजना के अंतर्गत शनिवार को यातायात जनजागरूकता पुलिस वाहन रैली को कलेक्ट्री चौराहा से जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्देशित 100 दिवसीय सुगम सरल यातायात संबंधी कार्य योजना के अंतर्गत यातायात पुलिस व जिला पुलिस के जवानों ने अपने वाहनों से शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात जनजागरूकता वाहन रैली निकाली।
यातायात जनजागरूकता वाहन रैली कलेक्ट्री चौराहा से शुरू होकर अप्सरा चौराहा, सुभाष चौक, नेहरू बाजार ,गोल प्याऊ चौराहा, पावटा चौक ,बूंदी रोड ,अप्सरा चौराहा ,राणा सांगा मार्केट, पन्नाधाय बस स्टैंड चौराहा , नया सेतु मार्ग मार्केट ,चामटी खेड़ा चौराहा ,पोस्ट ऑफिस , नगर परिषद के सामने होते हुए कलेक्टरी चौराया ,शास्त्री नगर चौराहा से होते हुए कलेक्ट्री चौराहे पर रैली का समापन हुआ।
जनजागरूकता रैली में प्रमुख यातायात संबंधी स्लोगन जैसे- तेज गति से वाहन चलाने, लाल बत्ती का उल्लंघन, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, नशे में वाहन चलाना ,भार वाहनों में यात्री परिवहन, इन यातायात नियमों की अनदेखी से आपका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हो सकता है तथा आपका ई-चालान जेनरेट हो सकता है, जिससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने में घबराएं नहीं, मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस या अस्पताल द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा, बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलावे, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, अपनी सुरक्षा परिवार की रक्षा सड़क सुरक्षा पर ध्यान दें । ट्रैफिक सिग्नल्स और रोड ट्रैफिक सिग्नल्स और रोड्स साइन यातायात के नियमों की पालना करें। ज्यादा माल, जी का जंजाल। ओवरलोडिंग यानी ओवर रिस्क ,ओवर नुकसान और सड़के बेहाल। ओवरलोडिंग करने से बच्चे अन्यथा आपका वाहन जप्त हो सकता है एवं ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित /निरस्त किया जा सकता है। सड़क पर जरा सी लापरवाही पड सकती है भारी। इत्यादि यातायात नियमों के स्लोगन की जानकारी नारे लगाते हुए जनजागरूकता रैली निकाली।
जनजागरूकता रैली को जिला कलेक्टर श्री आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने हरी झंडी देखकर जनजागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह, डीएसपी यातायात जोगेंद्र सिंह, यातायात प्रभारी मधु कंवर, यातायात अधिकारी कर्मचारी, यातायात होमगार्ड ,कोतवाली पुलिस व रिजर्व पुलिस लाइन का जाता, महिला सिग्मा, चेतक का जाप्ता द्वारा शहर चित्तौड़गढ़ के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाली गई।
What's Your Reaction?