द विजय मलकानी शो’’ सुर-संगम का आयोजन 30 सितंबर को
चित्तौड़गढ़ स्थानीय आई.पी.एस. मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा महान फिल्म पार्श्वगायक गायक स्वर्गीय महेंद्र कपूर की पुण्यतिथि पर ‘‘सभी महान गायकों के पुराने गीतों से सजी एक शाम’’ द विजय मलकानी शो का आयोजन स्थानीय गुलशन वाटिका मे शनिवार 30 सितंबर को सांय 6.30 बजे से होगा ।
कार्यक्रम के संयोजक संदीप सेठिया ने बताया कि आई.पी.एस.मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा स्व.महेंद्र कपूर कि पुण्यतिथि पर इस बार संस्थान के संस्थापक विजय मलकानी के नेतृत्व में लगभग 11 कलाकार मंच पर अपनी खूबसूरत और सुरीली प्रस्तुतियां देंगे साथ ही यह अब तक का सबसे भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें स्थानीय अतिथियों के साथ मुंबई फिल्म दुनिया के लोग भी शिरकत करेंगे इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गयी है गुलशन वाटिका को पूरी तरह सुसज्जित किया जा रहा है और लगभग 1200 श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के एसीईओ राकेश पुरोहित होंगे अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान श्रीमती देवेन्द्र कंवर तथा इंटक अध्यक्ष घनश्याम सिंह रानावत करेंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि भाटिया - कंपनी के सीईओ राम गुरबानी तथा झूलेलाल रिसॉर्ट के प्रबंधक रमेश चन्द्र चंचलानी होंगे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट भारती गहलोत करेगी ।