पांच जोड़ी ट्रेनों में स्थाई रूप से थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा
यात्रियों की आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों में स्थाई रूप से थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
रतलाम यात्रियों की आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों में स्थाई रूप से थर्ड एसी इकोनॉमी कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
ट्रेनों का विवरण https://youtube.com/@AakshGangaNews?si=9LrTX_hbhUY-EJ2w
2. गाड़ी संख्या 22443 कानपुर सेंट्रल बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 10 जनवरी, 2024 से तथा गाड़ी संख्या 22444 बान्द्रा टर्मिनस कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस में 12 जनवरी, 2024 से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के तीन कोच लगेंगे।
3. गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर अजमेर एक्सप्रेस में 08 जनवरी, 2024 से तथा गाड़ी संख्या 11125 रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस में 11 जनवरी, 2024 से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
4. गाड़ी संख्या 21126 भिंड रतलाम एक्सप्रेस में 10 जनवरी, 2024 से तथा गाड़ी संख्या 21125 रतलाम भिंड एक्सप्रेस में 09 जनवरी, 2024 से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगेंगे।
5. गाड़ी संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 07 जनवरी, 2024 से तथा गाड़ी संख्या 22198 बान्द्रा टर्मिनस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस में 09 जनवरी, 2024 से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के तीन कोच लगेंगे।
What's Your Reaction?