फूड पैकेट मिर्च में मिलावट बताने वाले अपनी आंखों में लगाए मिर्च
कार्यक्रम से पूर्व जुलूस निकालकर जगह जगह जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा कर 51 किलो की माला पहनाकर तलवार भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया 75 भाजपा कार्यकर्ताओ ने राज्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सरकार रिपीट करने का संकल्प लिया।

गिलुंड में 5 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं उद्घाटन
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिलुंड में 5 करोड़ के राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिलुंड में 5 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय ग्रा.प. गिलुंड पं. स. का शुभारम्भ, नव क्रमोन्नत राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गिलूण्ड ग्रा.प. गिलूण्ड का शुभारम्भ, डीएमएफटी मद से स्वीकृत खेल स्टेडियम गिलूण्ड ग्रा.प. गिलूण्ड का शिलान्यास, डीएमएफटी मद से स्वीकृत गिलृण्ड से रूण्डेश्वर महादेव सड़क ग्रा.प. गिलूण्ड का शिलान्यास, 33 केवी जीएसएस पर 5 एम. वी. ए. टांसफार्मर गिलूण्ड ग्रा.प. गिलूण्ड का उद्घाटन, अतिरिक्त दो कक्षा कक्ष मय बरामदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिलूण्ड ग्रा.प. गिलूण्ड का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम से पूर्व जुलूस निकालकर जगह जगह जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा कर 51 किलो की माला पहनाकर तलवार भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया 75 भाजपा कार्यकर्ताओ ने राज्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सरकार रिपीट करने का संकल्प लिया।
जाड़ावत ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों में बड़ी सौगाते दी है उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर राजस्थान में चौथी बार गहलोत सरकार रिपीट होगी मुख्यमंत्री ने जो मांगा वो दिया हम मांगते मंगाते थक गए वो देते देते नही थके ऐसा मुख्यमंत्री भूतो न भविष्यते कभी होगा चुनावी वर्ष है झूठे लोग आपके बीच आयेगे उनके बहकावे में नही आए कांग्रेस सरकार की योजना का उनके पास कोई तोड़ नही है यह लोगो में अफवाह फैला रहे है अन्नपूर्णा फूड पैकेट की मिर्च में मिलावट है ऐसे लोगो को अपनी आंखो में मिर्च लगाकर देखनी चाहिए की मिर्च तीखी है या मिलावटी भ्रम पैदा करने में माहिर है हारने के बाद भी मेने विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी आपका दायित्व है की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाए जिस पर हजारों की संख्या में मौजुद ग्रामवासियों ने एकसाथ हाथ खड़े कर सरकार रिपीट करने का प्रण लिया।
प्रवक्ता ने बताया की कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत पंचायत मीडिया प्रभारी विनोद डांगी,भाटियों का खेड़ा बूथ अध्यक्ष महावीर सिंह , ग्राम अध्यक्ष हीरा लाल जटिया , बसन्त सिंह , हैप्पी सिंह , प्रहलाद भील , महेंद्र सिंह ,राम लाल , नाना लाल गाडरी ,किशन गाडरी , कल्लू खान , सत्तार , गफ्फार खान ,माताजी की ओरडी बूथ अध्यक्ष गौरी लाल गुर्जर,नाना लाल धाकड़ , दिनेश धाकड़ , योगेश धाकड़, शांति लाल धाकड़ , मीणों की कुड़ी अध्यक्ष मनीष मीणा, झुपडा अध्यक्ष पुष्कर मीणा ,कन्हैया लाल भोई, प्रेम शंकर रेगर ,अनिल डांगी, पूर्व उप सरपंच रतन जस्सा , कालू जस्सा,सुरेश जायसवाल, कालू डूंगरवाल,प्रदीप पोरवाल,ढोकला मीणा,कन्हैया लाल बारेठ,पप्पू हरिजन,बाबू गाड़िया लोहार, दलीचंद लोहार ,ईश्वर मीणा, कन्हैया लाल मीणा,मोहन लाल मीणा, वरदु जस्सा,मदन लाल शर्मा ,भंवर लाल डांगिरा,धनराज भोई सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






