बद्री की महाप्रसादी में चंद्रभान एवं सीपी जोशी गुट के लोग हुए शरीफ
People from Chandrabhan and CP Joshi groups participated in the Mahaprasad of Badri
पूर्व विधायक जाट ने की सांवरिया जी की पदयात्रा
महाप्रसादी में शरीक हुए मंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद सहित अनेक जनप्रतिनिधि।
चित्तौड़गढ़: किसानों की खुशहाली व क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना को लेकर पूर्व विधायक भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने सिंहपुर से सांवरिया जी तक पदयात्रा की। पदयात्रा के उपलक्ष्य में रविवार को आयोजित महाप्रसादी व विशाल भजनसंध्या में राजस्थान सरकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सहकारिता मंत्री गौतम दक, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बेगू विधायक सुरेश धाकड़, भाजपा जिला अध्यक्ष मिठू लाल जाट, कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि व संत उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में पधारे संतगणो व अतिथियों का पूर्व विधायक जाट ने स्वागत किया। व अतिथियों द्वारा भगवान श्री सांवरिया सेठ की पूजा अर्चना कर भोग धराया गया। शनिवार शाम को शुरू हुई पैदल यात्रा का छापरी, जितिया, रेवलिया, सुरपुर, भादसोड़ा में कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया।
What's Your Reaction?