प्रतिभागियों ने बिखेरा संस्कृति का रंग
चित्तौडगढ मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा श्री नाथ गार्डन महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर आयोजित जयकारा 2023 में “रास रंगीलो” महिला डांडिया टीम प्रतियोगिता आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं सचिव आशा पोखरना ने बताया कि सोमवार को दूसरे दिन समिति द्वारा रास रंगीलो डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई
जयकारा 2023 में आयोजित हुआ रास रंगीलो डांडिया
चित्तौडगढ मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा श्री नाथ गार्डन महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर आयोजित जयकारा 2023 में “रास रंगीलो” महिला डांडिया टीम प्रतियोगिता आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं सचिव आशा पोखरना ने बताया कि सोमवार को दूसरे दिन समिति द्वारा रास रंगीलो डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शहर की 10 टीमो ने भाग लिया। जिसमें सभी टीमो ने अलग अलग थीम बनाकर रोचक प्रस्तुत दी। प्रदीप काबरा (गांधीनगर) ने बताया कि खचाखच भरे पांडाल में सभी दर्शक देर रात्रि तक जमे रहे। महिलाओं के लिए प्रतिदिन प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में अतिथि चित्तौड़ प्रधान देवेंद्र कँवर भाटी, श्रीनाथ इन्फ़्रास्ट्रक्चर के सीईओ रामगोपाल जायसवाल, पूर्व सरपंच आगूँचा सारिका जायसवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष बसंती लाल वेद, राजवीर सिंह जड़ावत, नवनीत (मोंटी) चड्ढा, थे। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष अभिषेक श्री माल, संयोजक गोपाल भूतड़ा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी, ज्योति तिवारी, वंदना कुमावत, राधिका बाहेती, सोनू राजपूत, सरोज शर्मा, कुसुम पटवा, दीपिका मेनरिया, महेंद्र राजावत, अभिमन्यु माहेश्वरी, स्वप्निल माहेश्वरी ने उपरना ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर किया। जया तोषनिवाल, राधा काबरा ने बताया कि रास रंगीलो डांडिया कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमो में प्रथम हनी फनी ग्रुप- वंदना डाड को 11000/-, द्वितीय राधा रमण ग्रुप- प्रिया वासवानी को 9000/-, तृतीय माहेश्वरी उड़ान ग्रुप को 7000/-, रहे शेष रही सभी टीम को 2100/- नक़द पुरुष्कार दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक भीलवाड़ा से दीपा शिसोदिया अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल, मीना व्यास, राज कुंवर, थे। निर्णायकों का स्वागत सीमा सुखवाल, पिंकी सोमानी, वंदना भूतड़ा, सीमा पोरवाल ने किया। सभी शहरवासीयो ने चटपटे व्यंजनों का जायका लेने के साथ ही डांडिया का भी लुफ्त लिया। रेखा समदानी ने बताया कि बुधवार को “दुल्हन विशेष परिधान” प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस में विवाहित महिलायें रैंप वॉक कर पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया के माध्यम से प्रस्तुति दे सकेंगे। आशीष सोमानी, उमेश आगाल, दिनेश कुमावत, हिमांशु जाजू, सनी सुखवाल, संजय चेचानी, प्रदीप पुरोहित सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सफल संचालन अजय गगरानी ने किया।
What's Your Reaction?