बदलाव की बयार है, कमीशन खोरी की हार है
मावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आंजना के प्रति आम जन में जबर्दस्त उत्साह
चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी नेता उदयलाल आंजना की जनदर्शन यात्रा सोमवार को मावली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। मावली विधानसभा क्षेत्र में आंजना के प्रति आम जन में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। लोगों ने किसान हितेषी नेता आंजना के स्वागत में पलक फावड़े बिछा दिए। वहीं आंजना ने भी सभी से खुशमिजाजी के साथ मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आंजना मावली विधानसभा क्षेत्र के गांव कैलाशपुरी, साकरोदा, सरे, पाड़ा खादरी, चिरवा, सिहाड़ा, बेदला खुर्द, बिछडी, बेदला, छोटा गुड़ा, सापेटिया, जिंक स्मेल्टर, अम्बेरी, भेसड़ा खुर्द, देबारी,भेसड़ा कला, लकड़वास, गुड़ली, खेगरो की भागल, सराय, भल्लों का गुड़ा में आम मतदाताओं से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में कमीशन खोरी के राज को उखाड़ कर किसानों व हर वर्ग की भलाई का राज स्थापित करने के लिए कांग्रेस को विजयी श्री दिलाने के लिए समर्थन मांगा। बड़ी संख्या में उपास्थित आम मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एवं आंजना को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने के लिए भरोसा दिलाया।
मावली विधायक पुष्कर डांगी ने बताया कि पूरे 10 वर्ष लोकसभा क्षेत्र में कमीशन खोरी में व्यर्थ निकल चुके हैं अफीम किसान अपने साथ हो रहे संस्थागत भ्रष्टाचार से बुरी तरह पीड़ित है और हमारे सांसद महोदय का समय आम जनता की फिक्र को छोड़कर भाजपा आलाकमान के लिए जी–हुजूरी करने में बीत जाता है। 10 साल क्षेत्र में नजर नही आए और अब धनबल का उपयोग करते हुए गांव गांव हेलीकॉप्टर में घूम के मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास कर रहे है। 10 साल जिसमे कोरोना काल भी शामिल है उसमे क्षेत्र की जनता को अनाथ की तरह अकेला छोड़कर सांसद महोदय जयपुर दिल्ली के चक्करों में व्यस्त रहते हैं। पर इस बार के चुनाव में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता अब इनके झांसे में आने वाले नहीं है। सभी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में इनके भ्रष्टाचारी राज को उखाड़ फेंकने की ठान ली है और किसान केसरी नेता, जनता के सच्चे सेवक उदयलाल आंजना को विजयी श्री का आशीर्वाद प्रदान करने का मन बना लिया है।
जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ मावली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।