हमारे नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा डरा कर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई जा रही हैं बीजेपी
Our leaders are being intimidated by government agencies and are being forced to join the party, BJP

चित्तौड़गढ़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किला रोड आयकर विभाग के बाहर दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रिज करने का जो कार्य बीजेपी की सरकारी एजेंसी द्वारा किया जा रहा है वह बिल्कुल गलत तरीका है लेकिन कांग्रेस फिर भी झुकने वाली नहीं है आने वाले लोकसभा में देश की जनता इन्हें सबक सिखाएगी और कांग्रेस को विजय हासिल करवाएगी धरने के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडवत ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के खातों को फ्रिज किया जिसमें क्राउन फंडिंग अभियान से जुड़े खाते शामिल हैं सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार बिना कारण वैद्य कांग्रेस के बैंकों के खाते फ्रीज करके अचंभित करने वालाकाम कर रही है और हमारे नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा डरा कर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई जा रही हैं एवं लोकसभा चुनाव से पहले ऐसे हथकंडे अपनाना लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर हमला है आने वाले समय में देश को न जाने कहां पर खड़ा करने की साजिश रची जा रही है मोदी सरकार के कार्यों के कारण देश का माहौल दूषित हुआ है इस सरकार से युवा किसान व्यापारी देश के सभी संस्थाओं पर असर पड़ा है इस दौरान पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा डेरी चेयरमैन बड़ी सादड़ी प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट जगपुरा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा पीसीसी सचिव हनुमान सिंह बोहड़ा रंजीत लौट पीयूष त्रिवेदी जिला प्रवक्ता उप प्रधान हर्षवर्धन गार्डन ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल आजाद पालीवाल वरिष्ठ पार्षद सुमनत सुवालका सरपंच गौतम विजय वर्गी रविंद्र सिंह मोहनलाल गाडरी आदि ने धरने को संबोधित किया करने का संचालन जिला महामंत्री अहसान पठान ने किया धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे गोविंद शर्मा प्रमोद तंवर गजानंद शर्मा सुनील चौधरी महावीर सिंह देलवास पंकज उपाध्याय नगर परिषद के पार्षद विजय चौहान अशोक वैष्णव देवराज साहू रामगोपाल लोहार टिंकू दमानी सुमित मीणा अमानत अली राजेश सरघार कुसुम मीणा सुसिल जटिया राजू खटीक शहर प्रवक्ता नवरत्न जीनगर राजेश सोनी शंभू लाल प्रजापत देवीलाल धाकड़ जसवंत अंजना वीपी सिंह नरदारी शंभू सुथार ललिता रेघर आदि जिले के कांग्रेस जन मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






