फ्रेशर्स डे परिचय 2023 का आयोजन
चित्तौड़गढ़ विजन ग्रुप आफ कोलेज चित्तौड़गढ़ में फ्रेशर्स डे परिचय 2023 का आयोजन किया गया । यह आयोजन बीएससी.बीएड के सीनियर छात्रो ने नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए किया । इस पार्टी का उद्देश्य सीनियर और जूनियर्स के बीच एक अच्छा सामंजस्य एवं सभी संकाय के छात्र एक दूसरे से रूबरू हो जाए था।
चित्तौड़गढ़ विजन ग्रुप आफ कोलेज चित्तौड़गढ़ में फ्रेशर्स डे परिचय 2023 का आयोजन किया गया । यह आयोजन बीएससी.बीएड के सीनियर छात्रो ने नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए किया । इस पार्टी का उद्देश्य सीनियर और जूनियर्स के बीच एक अच्छा सामंजस्य एवं सभी संकाय के छात्र एक दूसरे से रूबरू हो जाए था। कार्यक्रम मे सभी छात्रों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया जिसके तहत कई सांस्कृतिक एवं मनोरंजन प्रस्तुतियां दी गई। पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ब्रांड वाक था जो एक तरह की रैंप वॉक थी पर इसके तहत नव प्रवेशित छात्रों ने अपना परिचय कुछ अलग तरीके से दिया ताकि वह दूसरों के मानस पटल पर अपनी छाप छोड़ पाए और अपनी अलग पहचान बना पाएँ । यह कार्यक्रम कालेज के इंद्रधनुष क्लब के अंतर्गत कराया गया। क्लब की प्रेसिडेंट प्रिया राणावत व वाइस प्रेसिडेंट प्रिया शर्मा ने बताया की इस वर्ष मिस फ्रेशर निहारिका पालीवाल और मिस्टर फ्रेशर मोहित सोनी रहे।
संस्था निदेशक डॉक्टर साधना मंडलोई ने अपने उद्बोधन द्वारा शर्मा छात्रों को कॉलेज के दौरान किस तरीके से शिक्षा के साथ.साथ सर्वांगीण विकास पर कार्य करना चाहिए और आने वाले समय में देश और समाज के अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। संस्था के अकादमिक हेड प्रोफेसर माजिद खान ने एक बार फिर छात्रों को महाविद्यालय के नियम और और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एसण्वीण्एण् ग्रुप के सेक्रेटरी श्री अमित अग्रवाल जी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
What's Your Reaction?