एक पिस्टल मय मैग्जीन तथा पांच जिंदा कारतुसत सहित 1 आरोपी गिरफ्तार ,एक क्रेटा कार जब्त
चित्तौड़गढ़ । गंगरार थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक पिस्टल मय मैगजीन तथा पांच जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक अन्य आरोपी को नामजद किया है। तथा एक क्रेटा कार भी जब्त ।
चित्तौड़गढ़ । गंगरार थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक पिस्टल मय मैगजीन तथा पांच जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक अन्य आरोपी को नामजद किया है। तथा एक क्रेटा कार भी जब्त ।
पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ सुधीर जोशी ने बताया कि परबत सिंह अतिरिक्त मुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चितौडगढ के निर्देषन व रविन्द्र प्रताप सिंह वृताधिकारी वृत गंगरार के सुपरविजन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.06.2024 को संध्याकालीन के दोरान बलवंतसिंह एएसआई ईन्चार्ज थाना गंगरार मय जाप्ता के लोकल स्पेषल एक्ट की कार्यवाही व हल्का गस्त के दोरान जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक व्यक्ति क्रेटा कार में चितौडगढ से भीलवाडा की तरफ जायेगा जिसके पास हथियार हो सकता है जिस पर युबीसी होटल के सामने एनएच 48 पर चितौडगढ से भीलवाडा जाने वाली लेन पर नाकाबंदी शुरू की दोहराने नाकाबंदी चितौडगढ की तरफ से एक क्रेटा कार आती हुई दिखायी दी जिस पर सरकारी वाहन से नाकाबंदी करते हुए देखकर कार चालक कार को नाकाबन्दी स्थल से थोडा पहले कार छोडकर भाग गया व कार में ड्राईवर सिट पर बैठे व्यक्ति को मोतबीरान के समक्ष उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम श रतन पिता देवा जी जाति भील उम्र 23 साल निवासी नोला गाडरी का खेडा थाना गंगरार बताया जिसकी तलाषी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्टल मय मैग्जीन एवं पांच कारतुस मिले। जिस पर श्री रतन भील के कब्जे से पिस्टल, मैग्जीन, कारतुस व क्रेटा कार को जप्त कर मोके से रतन भील को गिरफ्तार किया गया एवं भागने वाले श्री भेरू भील निवासी ईन्दौरा को नामजद किया जाकर पुलिस थाना गंगरार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
1 गिरफ्तार मुल्जिम:-1 रतन पिता देवा जी जाति भील उम्र 23 साल निवासी नोला गाडरी का खेडा थाना गंगरार जिला चितौडगढ
2 नामजद मुल्जिमः- 1 भैरू भील निवासी ईन्दौरा थाना गंगरार
3 जब्त किया गया मालः- एक पिस्टल मय मैग्जीन मय पांच कारतुस (आग्नेयास्त्र) व एक क्रेटा कार
पुलिस टीमः-
बलवंतसिंह एएसआई, विक्रमसिंह हैडकानि,
कुजीलाल कानि ,भेरूलाल चालक कानि
What's Your Reaction?