साइबर सुरक्षा आपके द्वार कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
चितौड़गढ़ जिला माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से साइबर सुरक्षा आपके द्वार कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके आम जनता में साइबर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष कृष्णा समदानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 20 फरवरी सांय काल में गांधीनगर में त्रिपोलिया चौराहे पर किया गया। इससे पूर्व 15 फरवरी को भी चामटी खेड़ा में नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से लोगो को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
चितौड़गढ़ जिला माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से साइबर सुरक्षा आपके द्वार कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके आम जनता में साइबर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष कृष्णा समदानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 20 फरवरी सांय काल में गांधीनगर में त्रिपोलिया चौराहे पर किया गया। इससे पूर्व 15 फरवरी को भी चामटी खेड़ा में नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से लोगो को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
नाटिका का लेखन और निर्देशन जिला सह सचिव भावना न्याती द्वारा किया गया। जिला सचिव रितु सोडाणी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साइबर क्राइम के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल चंदेल और विशिष्ट अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य गौतम कुमार कुकड़ा रहे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति प्रभारी कुंतल तोषनीवाल, प्रदेश संगठन मंत्री चंदा नामधर, नगर अध्यक्ष राकेश मंत्री, राकेश जैथलिया, शांतिलाल भराड़िया, शेलू झंवर, सेवानिवृत लेखाधिकारी बाल किशन सोमानी, ने अतिथियो को उपराना पहनाकर स्वागत किया।
पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल चंदेल आम जनता को साइबर क्राइम सजगता हेतु जानकारी देते हुए कहा कि जब तक जनता मूर्ख या भ्रमित होती रहेगी तक क्राइम करने वाले बुद्धिमान लोग भूखे नहीं मरेंगे। किसी को भी अपना मोबाइल न दे। अपने खाते में पैसे डलवाकर कभी उसे बदले में नकद राशि न दे। कोई भी फर्जी कॉल आने पर घबराए नहीं । किसी के कहने से किसी के खाते में पैसा न डाले बल्कि पहले बात की पुख्ता जांच करे। किसी भी तरह के ऑफर के लालच में न आए। जरूरत न होने पर इंटरनेट बंद रखे। कोई भी फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करे। अपने पासवर्ड हमेशा गोपनीय रखो। साथ ही दुनिया में घटित हो रही घटनाओं की जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष सीमा काबरा ने बताया कि नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से भावना न्याती, रतन काबरा, सुषमा सोमानी, नेहा न्याती, स्वीटी काबरा, प्रियंका ईनाणी, पूनम न्याती, इंद्रा काबरा, खुशबू ईनाणी , भव्या न्याती ने साइबर अपराध की घटनाओं को नाटकीय तरीके प्रस्तुत करते हुए इनसे बचने के तरीके और जागरूक रहने का संदेश दिया।
उपाध्यक्ष डिंपल बिरला ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष सहयोग कार्तिक सांचौरा, पुलिस प्रशासन की ओर से हेड कांस्टेबिल शक्ति नारायण, जितेंद्र सिंह, गोपाल शर्मा का रहा। सेवानिवृत उपकोषाधिकारी सुरेश काबरा, विनोद न्याती, सेवानिवृत अतिरिक्त लेखाधिकारी दिनेश काबरा, सुदेश न्याती, सेवानिवृत सहायक निदेशक बद्रीप्रसाद जागेटिया, सुरेश चंद्र डाड, कृष्ण कुमार काबरा, दिनेश सोमानी, आदि की सक्रिय भूमिका रही।
संगठन की समिति संयोजिका सुधा काबरा, श्वेता सोमानी, ललिता बिरला, अनिता कोगटा, रामजानकी सोमानी, सुचिता मंत्री, कल्पना गदिया, मोनिका गदिया, भावना पोरवाल, अलका चोखड़ा, राजश्री काबरा, संध्या काबरा, रतन डाड, मंजू पोरवाल, सुमन कालिया, शिक्षिका लाड जागेटिया, चंद्रकला सोमानी, लाड जागेटिया, कैलाश काबरा पदाधिकारी सहित कई विधार्थी, महिलाएं और आम जनता मौजूद रहे थे।
What's Your Reaction?