जिंक कौशल केंद्र से अब युवाओं को सोलर पीवी ट्रेड में भी मिलेगा प्रशिक्षण
Now youth will also get training in solar PV trade from Zinc Skill Center
हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा संचालित जिंक कौशल परियोजना के अंतर्गत अब युवाओं को सोलर उपकरणों को सुधारने एवं उन्हें स्थापित करने में भी दक्षता हांसिल होगी। जिंक कौशल केंद्र चित्तौडगढ़ में इसके प्रशिक्षण हेतु सोलर लैब का शुभारंभ किया गया। चंदेरिया में स्थापित यह केंद्र हिन्दुस्तान जिं़क के सहयोग से टाटा स्ट्राइव द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में वर्तमान में सहायक इलेक्ट्रिशियन, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जिक्यूटिव, फं्रट आॅफिस एसोसिएट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें सोलर पीवी का ट्रेड भी शुरू किया गया है।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिं़क की हेड सीएसआर अनुपम निधी ने कहा कि हमें हमेशा आगे बढ़ने और स्वयं को दक्ष बनाने की ओर अग्रसर करना चाहिए जिससे हम सफलता प्राप्त कर सकें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आव्हान किया कि वें स्वयं के साथ साथ दूसरे युवाओं को भी अधिक से अधिक इस प्रकार के कौशल से जुडने के लिये प्रेरित करें।
टाटा स्ट्राइव के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर अमेय वंजरी ने कहा कि प्रत्येक अवसर का सद्उपयोग हमें दक्ष बनाने के लिये एक पायदान आगे ले जाता है, हमें सीखने की इच्छा को सदैव जागृत करते हुए स्वयं को अपडेट रखना चाहिए जिससे हमंे प्रत्येक क्षेत्र की नवीनतम जानकारी प्राप्त हो सके।
सेलर पीवी टेªड में अभ्यार्थियों को 3 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें आॅन ग्रीड एवं आॅफ ग्रीड सोलर, सोलर इंस्टालेशन एवं रिपेयरिंग, हेजार्ड फाइंडिंग, बेसिक सेफ्टी सहित सोलर उपकरण संबंधी सभी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में जिं़क कौशल केंद्र के पूर्व छात्रों की एल्यूमिनाय मीट भी आयोजित की गयी जिसमें उन्होंने अपने अनुभवों को अतिथि एवं छात्रों के साथ साझा किया। टाटा स्ट्राइव से प्रदीप लिंगावत, रूचिका सहानी, राजकुमार खत्री एवं हिन्दुस्तान जिं़क से विशाल अग्रवाल, अभय गौतम एवं सीएसआर टीम सहित 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थी, उनके परिजन एवं स्टाफ उपस्थित थे
What's Your Reaction?